श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आज सुबह चार पाक्सितानी आतंकियों को सुरक्षा बलों ने उस समय ढेर कर दिया जब वोह घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में भारतीय जवानों ने आज सुबह चार आतंकियों को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबलों को शक है कि अभी भी कुछ आतंकी यहां छिपे हो सकते हैं जिस के मद-दे-नज़र इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों का एक समूह केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहा था लेकिन सुरक्षा बलों ने उनकी कोशिश नाकाम कर दी. प्रवक्ता के अनुसार इसके बाद दोनों ओर से हुई गोलीबारी में चार आतंकवादी मारे गये.
बता दें कि पिछले दिनों से पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. पिछले सप्ताह भी पुंछ इलाके में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गयी थी. पाकिस्तान की ओर से सीमावर्ती क्षेत्रों पुंछ, कुपवाड़ा जैसे नियंत्रण रेखा से लगे क्षेत्र में सीजफायर का उल्लंघन किया गया. इन क्षेत्रों में घुसपैठ की कोशिशें लगातार ही की जाती रही हैं.