श्रम शुल्क वृद्धि के विरोध में 12 घंटे का राज्यव्यापी व्यवसाय बंद
गुवाहाटी
व्यवसायियों के वार्षिक श्रम शुल्क में दस गुणा वृद्धि के विरोध में अखिल असम व्यवसायी संघ ने आज राज्यव्यापी व्यवसाय बंद का आह्वान किया है| यह बंद सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक बुलाया गया है| कामरूप चैम्बर ऑफ कॉमर्स और असम टेक्सटाइल मर्चेंट एसोसिएशन ने व्यवसायी संघ के इस आंदोलन का समर्थन किया है|
राज्य सरकार ने पिछले साल एक अधिसूचना जारी कर वार्षिक श्रम शुल्क में यह बढ़ोतरी की थी| व्यवसायियों ने राज्य सरकार के इस फैसले को तुगलकी फरमान बताते हुए कहा है कि इससे छोटे-मझौले व्यवसायियों के व्यापार पर सीधा असर पड़ेगा| व्यवसायी संघ ने सरकार से इस फैसले को अविलंब वापस लेने की मांग करते हुए व्यापारियों के लिए चिकित्सा सेवा, बीमा योजना, दुर्घटनाजनित बीमा, पेंशन योजना शुरू करने के साथ ही उन्हें बैंकों से आसानी से ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था किए जाने की मांग की है|
व्यवसायी संघ के आह्वायक प्राणतोष राय ने राज्य के सभी व्यवसायियों से उक्त बंद को सफल बनाने की अपील की है| इधर कामरूप चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष महावीर जैन ने अपने व्यापारी सदस्यों के बीच एक नोटिस जारी कर व्यवसायी संघ के इस आंदोलन का समर्थन करने का आह्वान किया है|
वही असम टेक्सटाइल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष शुभकारण मालू ने भी बंद का समर्थन करते हुए अपने सदस्यों से इसमें शामिल होने का आह्वान किया है|