NORTHEAST

नेफ्यू रियो होंगे नगालैंड के अगले मुख्यमंत्री

डिमापुर

पूर्व मुख्यमंत्री तथा सांसद नेफ्यू रियो नगालैंड के अगले मुख्यमंत्री होंगे| शनिवार को नगालैंड के विधायकों ने काजीरंगा में एक बैठक की जिसमें 60 में से 49 विधायक मौजूद थे| दिन भर चली बैठक के बाद शाम को बैठक में भाग लेने नेफ्यू रियो भी पहुँच गए|

बैठक में सर्वसम्मति से नेफ्यू रियो को नगालैंड का अगला मुख्यमंत्री चुन लिया गया| रात 9.30 बजे इसकी औपचारिक घोषणा की गई| आज शाम नेफ्यू रियो कोहिमा में मुख्यमंत्री जेलियांग से मुलाकात करेंगे| माना जा रहा है कि इसके बाद वे मुख्यमंत्री का पद छोड़ देंगे|

प्रदेश में होने वाले निकाय चुनावों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के विरोध में राज्यव्यापी आंदोलन, हिंसा और आंदोलनकारियों द्वारा मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग के इस्तीफे की मांग पर अड़ जाने के बाद काजीरंगा के रिसोर्ट में यह बैठक की गई| एनपीएफ के विधायकों समेत कुछ निर्दलीय विधायक भी इस बैठक में शामिल हुए|

दरअसल पिछले 15 दिनों से निकाय चुनावों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के विरोध में नगालैंड में बंद का माहौल है और मौजूदा मुख्यमंत्री जेलियांग के इस्तीफे की मांग लगातार उठ रही है|

उधर नगालैंड के राज्यपाल पीबी आचार्य ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर राज्य के ताजा हालातों से उन्हें अवगत कराया है| गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस बीच मामले पर बातचीत के लिए नगालैंड के राज्यपाल पीबी आचार्य और मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग को नई दिल्ली बुलाया है|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button