समाज कल्याण विभाग घोटाला, पूर्व मंत्री अजंता नेओग से पूछताछ

गुवाहाटी
समाज कल्याण विभाग में 2000 करोड़ के घोटाले के संबंध में इस बार भ्रष्टाचार निवारक शाखा ने पूर्व मंत्री अजंता नेओग से पूछताछ की| अकन बोरा और गौतम रॉय के बाद गोलाघाट की विधायक तथा समाज कल्याण विभाग की पूर्व मंत्री अजंता नेओग तीसरी ऐसी शख्स है जिनसे घोटाले के संबंध में पूछताछ की गई है|
समाज कल्याण विभाग में पिछले 10/12 सालों में Integrated Child Development Services और Supplementary Nutrition Programme में व्यापक घोटाला हुआ है|
एसपी के नेतृत्व में 3 सदसीय एक टीम ने अजंता नेओग से पूछताछ की जिनमें एक महिला अधिकारी भी शामिल थी| आमिनगाँव स्थित पीडब्लूडी निरिक्षण बंगले में 2 घंटे से अधिक समय तक उनसे पूछताछ की गई| हालांकि नेओग को उस स्थान को चुनने की आजादी दी गई थी जहाँ उनसे सवालात किए जा सके|
मामले की जांच से जुड़े अधिकारी तीनों पूर्व मंत्रियों की संपत्ति के ब्यौरे की भी जांच कर रहे है| समाज कल्याण विभाग में घोटाले की जांच विभाग के निदेशक द्वारा दर्ज एक एफआईआर के बाद शुरू की गई थी|