गांधी की तस्वीर, नोटों से भी हटा देनी चाहिए- मंत्री अनिल विज

नई दिल्ली
गांधी के कारण नोटों की वैल्यू भी गिरी है, अब गांधी की तस्वीर नोटों से भी हटा देनी चाहिए. यह विवादित बयान दिया है हरियाणा के एक मंत्री अनिल विज ने.
हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने अपने एक विवादित बयान में कहा है कि गांधी की तस्वीर को नोटों से भी हटा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे गांधीजी नोटों से भी गायब हो जाएंगे.
एक हिन्दी समाचार के अनुसार विज ने कहा कि मोदी की तस्वीर लगने के बाद से खादी की बिक्री में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है ऐसे में मोदी को खादी की नई ब्रैंड इमेज बनाना एक अच्छा फैसला है.
खादी ग्रामोद्योग के कैंलेडर और डायरी से गांधीजी की तस्वीर की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर उठा विवाद थमने के बजाए और बढता ही जा रहा है. अब अनिल विज के ब्यान ने इस विवाद को और हवा दे दी है.
हालांकी इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गांधीजी के परपोते तुषार गांधी ने कहा कि यह बयान बचकाना है. हालांकि तुषार ने कहा कि वह भी चाहते हैं नोट से गांधी जी हट जाएं, क्योंकि कालेधन और भ्रष्टाचार के मामलों से नोटों पर गांधीजी की छवि खराब ही होती है.