एक ही अस्पताल में 36 नर्स हुईं प्रेग्नेंट…लेकिन कहाँ जानने के लिए पढ़िए यह खबर
अमेरिका के एक अस्पताल के इंटेसिव केयर यूनिट ( (NICU) में 36 नर्सें एक ही वर्प्रेष में ग्नेंट हुई हैं. मामला मिसूरी के चिल्ड्रन मर्सी कैनसेस सिटी हॉस्पिटल का है.
न्यूज़ डेस्क
अमेरिका के एक अस्पताल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक चाइल्ड केयर यूनिट में 36 नर्सें एक साथ प्रेग्नेंट हुई हैं. मामला मिसूरी के चिल्ड्रन मर्सी कैनसेस सिटी हॉस्पिटल का है. ये अमेरिका का बेस्ट चिल्ड्रन हॉस्पिटल है. यहां इंटेसिव केयर यूनिट (NICU) की 36 नर्सें एक ही साल में प्रेग्नेंट हुईं. अब तक 20 नर्सों की डिलिवरी हो चुकी हैं. इस साल के अंत तक बाकी बची नर्सों की डिलिवरी होने वाली है.
इस हॉस्पिटल ने अपने फेसबुक पेज पर नर्सों की ग्रुप फोटो शेयर की है. इसमें कैप्शन लिखा है, ‘हमारे इंटेसिव केयर नर्सरी की नर्स ने यहां आने वाले बच्चों के लिए दिन-रात बिताए. वो भी उस समय जब वे खुद प्रेग्नेंट थीं. ICN की इन फैमिली को बधाई.’
बता दें कि ये तस्वीर जून में ली गई थी, ये सभी इन नर्सों के साल 2019 में पैदा हुए बच्चों और कुछ पैदा होने वाले बच्चों (बेबी बम्प) की है. अब तक जन्म लेने वाले 20 बच्चों में सिर्फ 2 ही लड़कियां हैं.
‘गुड मॉर्निंग अमेरिका’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी हॉस्पिटल की एक नर्स एलिसन रोन्को ने एक मज़ाकिया वाकया शेयर किया. उन्होंने कहा कि यहां के पेशेंट हंसी उड़ाते हैं कि इस जगह का पानी तभी पीना, जब आपको प्रेग्नेंट होना हो. बता दें कि एलिसन रोन्को ने 7 जनवरी, 2019 को एक बेटे को जन्म दिया है.
इन नर्सों को कहना है कि हम सभी एक-दूसरे की देखभाल करते हैं और एक-दूसरे के बच्चों की देखरेख भी करते हैं, क्योंकि हमें बच्चे बेहद पसंद हैं.