GUWAHATI

विजय कुमार गुप्ता और अनिल कुमार दास ने असम वित्तीय निगम कार्यभार संभाला

गुवाहाटी

By Ravi Ajitsariya

असम सरकार का उपक्रम असम वित्तीय निगम(ए एफ सी) के नव नियुक्त चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता और वाईस चेयरमैन अनिल कुमार दास ने आज यहाँ अपना-अपना कार्यभार संभाला l गुवाहाटी के पलटन बाज़ार स्थित वित्तीय निगम में आयोजित एक सादे समारोह में आज बड़ी संख्या में अपने शुभचिन्तकों और परिवार के लोगों की उपस्थिति में उन्होंने पदभार संभाला l

इस अवसर पर असम विधान सभा के उपाध्यक्ष दिलीप कुमार पाल, असम सरकार के हथकरघा, सिंचाई मंत्री रंजीत दत, पूर्व गुवाहाटी के विधायक सिद्धार्थ भट्टाचार्य, बरखेत्री के विधायक नारायण डेका, वार्ड नंबर नौ के पार्षद राज कुमार तिवाड़ी, असम भाजपा के संगठन मंत्री फनिधर शर्मा और कोषाध्यक्ष राज कुमार शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सभास्थल पर उपस्थित थे l

अपने भाषण में चेयरमैन विजय गुप्ता ने कहा कि असम उद्योगीकरण से वंचित है, उनकी प्रथम यही कौशिश रहेगी कि असम में नए कल कारखाने खुले और यहाँ के लोगों को रोजगार मिल सकें l आर्थ-सामजिक मूदों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि असम में रोजगार, जीवन यापन और लोगों की आय के साधन बढ़ाना सरकर की पहली प्राथमिकता है, जिसे वित्तीय निगम पूरी करने में वचनबद्ध है l

वित्तीय निगम की गैर निष्पादित सम्पति(एनपीए) के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ऋण वसूली के प्रयास में तेजी लाइ जाएगी, साथ ही नए ऋण देने में सावधानियां और मदद की जाएगी, जिससे प्रजेक्ट सफल होकर सामने आये l

माइक्रो फाइनेंस के उपर उन्होंने कहा कि वे भारत सरकार की दो योजनायें मुद्रा योजना और स्टार्ट-उप को वित्तीय संस्थान के अंतर्गत लाने का वे प्रयास करेंगे, जिससे ग्रामीण वर्ग के लोगों को आसानी से ऋण मिल सके l

मध्यम एवेम क्षुद्र संस्थानों(एमएसएमइ) के उपर बोलते हुए उन्होंने कहा कि माध्यम श्रेणी के लोगों को अगर ज्यादा ऋण दिया जाएँ, तब उनकी वसूली भी ज्यादा होती है, और सामाजिक और आर्थिक स्तर पर देश के लोगों की तरक्की भी होती है l उलेखनीय है कि नव-निर्वाचित चेयरमैन विजय गुप्ता असम भाजपा के सचिव और प्रवक्ता भी है l

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button