गोलाघाट
कभी कभी कोई व्यक्ति कुछ ऐसा काम कर गुज़रता है जो चर्चा का कारण बन जाता है. और आज कल चर्चा चार लोगों के बीच नहीं बल्की सोशल मीडिया पर होती है . जिसे आज के डिजिटल युग में किसी खबर, तस्वीर या विडियो का वायरल हो जाना कहते हैं.
ऐसा ही चर्चा में इन दिनों है असम की एक शादी. दरअसल असम में हुई शादी के बरात का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. क्योंकी इस विडियो को देखने के बाद बीते दिनों की याद ताज़ा हो जाती है. दरअसल वीडियो में एक बारात को दिखाया गया है. बारात में दूल्हा गाड़ी में नहीं बल्कि बैलगाड़ी में अपनी दुल्हन के घर पहुंचता है.
यह शादी असम के गोलाघाट ज़िले के डेरगांव की है. देर्गाओं का रहनेवाला सोनू ने महंगी गाड़ियों के बजाए बैलगाड़ी से बारात ले जाने का फैसला किया. इस फैसले के पीछे उनकी मंशा थी कि वो अपनी दादी के समय के रीति-रिवाजों को दुबारा ज़िंदा कर सकें.
उनकी दादी के समय शादियों में फिजूल खर्च नहीं होता था, दिखावा नहीं होता था. सोनू अपने गांव और समाज में इसे दुबारा ज़िंदा करना चाहते हैं.
सोनू कहते हैं कि उनकी दादी के ज़माने से ये रिवाज चला आ रहा है, दादी के समय भी बैलगाड़ी से बारात जाती थी. सोनू का मानना है कि अगर तब शादियां इतनी सादगी से हो जाती थीं तो आज क्यों नहीं.
बैलगाड़ी से बारात ले जाने के फैसले के बाद गांवभर में इस शादी की चर्चा है और लोग सोनू के प्रयास से काफी प्रभावित भी हैं.