बाल-बाल बची केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू की जान, हेलीकाप्टर की आपात लैंडिंग
ईटानगर
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू की जान आज उस समय बाल-बाल बच गई जब उनके हेलीकाप्टर की ईटानगर में आपात लैंडिंग करानी पड़ी| रिजीजू और अन्य सात यात्रियों तथा क्रू मेम्बर्स को लेकर गुवाहाटी से अरुणाचल प्रदेश के जीरो की उड़ान भरने वाली Mi-17 हेलीकाप्टर भारी बरसात और कोहरे से घिर गई थी| जानकारी के मुताबिक हेलीकाप्टर के पायलट ने ईटानगर के एक छोटे से फील्ड में आपात लैंडिंग से पहले 10 मिनट तक हेलीकाप्टर को संभाले रखा|
सीमा सुरक्षा बल के पायलट को धन्यवाद देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा, “मैं सौभाग्यशाली था कि इस तरह सकुशल हेलीकाप्टर को जमीन पर उतार लिया गया| इसके लिए मैं बीएसएफ के पायलटो को धन्यवाद देता हूँ जो काफी अनुभवी हैं |”
रिजीजू ने बताया कि ईटानगर के पुलिस अधीक्षक घटना की खबर मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे थे| स्थानीय लोग भी उनकी और अन्य यात्रियों की मदद के लिए आगे आए थे|
रिजीजू ड्री हार्वेस्ट फेस्टिवल में हिस्सा लेने अरुणाचल प्रदेश के जीरो जा रहे थे|