GUWAHATINORTHEASTVIRAL

असम के दो योवकों का कार्बी आंगलोंग में पीट पीट कर हत्या

 

गुवाहाटी

असम के कार्बी आंगलोंग  जिले के एक दूरवर्ती इलाके में भीड़ द्वारा असम के दो युवकों को बच्चा चोर के शक में  पीट-पीट हत्या कर दया गया ..

पुलिस ने कहा, “पीड़ितों की पहचान निलोत्पल दास और अभिजीत नाथ के रूप में हुई है, जो जिले के डोकमोका क्षेत्र में काथिलांगसो झरने के पास गए थे”

दरअसल, भीड़ को शक था कि दोनों युवक बच्चों का अपहरण करने वाले गिरोह के सदस्य हैं.  यह घटना शुक्रवार रात सोशल मीडिया पर फैलाई गई एक अफवाह के बाद हुई.

सोशल मीडिया पर अपहवाह फैलाई गई थी कि सोपाधारा (बच्चों का अपहरण करने वाला एक समूह) का एक समूह नागालैंड के दीमापुर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में छिपा हुआ है।

असम के कार्बी आंगलॉन्ग की सीमा पूर्व में नागालैंड से मिलती है.  दोनों युवक शुक्रवार देर रात अपने एसयूवी से वापस लौट रहे थे, तभी दोनों को बच्चा अपहरण करने वाला समझकर भीड़ ने रोक लिया।

“भीड़ ने दोनों को वाहन से नीचे उतारा और  उन्हें बांधकर पीटने लगे.  दोनों ने हालांकि लगातार कहा कि वे लोग असम के ही हैं और यहां केवल घुमने आए हैं.  लेकिन भीड़ ने उनकी एक न सुनी और पीट-पीट कर हत्या कर दी.  लोगों ने वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. “

मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और इस जघन्य हत्या की निंदा की। सोनोवाल ने साथ ही असम पुलिस (कानून-व्यवस्था) के अतिरिक्त महानिदेशक मुकेश अग्रवाल को दोकमोका भेजा है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “यह काफी निंदनीय है कि लोग अफवाह और अंधविश्वास से प्रभावित होकर लोगों की हत्या कर देते हैं”

सोनोवाल ने घटना की एक उच्चस्तरीय जांच के भी आदेश दिए.

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button