मणिपुर के लोगों का बीरेन सिंह सरकार से भरोसा उठ गया है’- नगा सांसद और विधायक
10 नागा विधायकों और मणिपुर के एक सांसद के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.
इम्फाल: मणिपुर के नगा विधायकों और एक सांसद ने , मणिपुर के लोगों का बिरेन सिंह सरकार पर से भरोसा उठ जाने का आरोप लगया है। यह बातें उन्हों ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक बैठक के दौरान कही है।
मणिपुर के नगा विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बुधवार को एक बैठक के दौरान को बताया कि 3 मई को मणिपुर में भड़की हिंसा के जवाब में एन बीरेन सिंह सरकार की प्रतिक्रिया “बहुत धीमी” थी, जिसके कारण लोगों का “राज्य सरकार पर से विश्वास उठ गया है”. अमित शाह से मूलकाट करने के बाद मेडिया से बात करते हुए विधायकों ने इस बात की जानकारी दी।
मणिपुर: ताजा हिंसा में एक महिला समेत 3 की मौत
उन्हों ने बताया की 10 विधायकों और एक सांसद के प्रतिनिधिमंडल ने शाह को यह भी बताया कि नगा केंद्र सरकार द्वारा राज्य के लिए तय की गई किसी भी व्यवस्था के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन जो भी व्यवस्था की जाती है, उससे नगा क्षेत्रों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए. 29 मई से शुरू हुई मणिपुर की अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान उनसे मिलने में असमर्थ रहने के बाद शाह ने प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली आमंत्रित किया था.
Manipur Violence : CBI ने दर्ज की 6 FIRs, हिंसा के पीछे कथित साजिश की जांच के लिए किया SIT का गठन
बता दें कि मेइती समुदाय की अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग का विरोध करने के लिए ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के दौरान हिंसा शुरू हुई थी और अभी तक हिंसा का दौर जारी है। हिंसा