सुकमा नक्सली हमला – राजनाथ सिंह ने दी सीआरपीएफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
रायपुर
सुकमा में नक्सलियों के घातक हमले में मारे गए 25 सीआरपीएफ जवानों को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज श्रद्धांजलि दी| छत्तीसगढ़ के रायपुर में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया| राज्य के मुख्यमंत्री रमण सिंह और गृह मंत्रालय के हंसराज अहीर भी इस मौके पर उपस्थित थे|
सुकमा में सीआरपीएफ के जवानों पर हमले को कायराना हरकत करार देते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र नक्सलियों से निपटने की अपनी रणनीति पर पुनः विचार करेगा| इस बीच वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में नक्सलियों को पकड़ने और उनके द्वारा चुराए गए हथियार और गोला-बारूद बरामद करने के लिए तलाशी अभियान जारी रखा गया है|
दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ जवानों पर हुए नक्सली हमले पर गृह मंत्रालय ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है| गृह मंत्रालय की ओर से परिस्थिति का जायजा लेने के लिए हंसराज अहीर को छत्तीसगढ़ भेजा गया है|