SRP का सिक्किम बंद- गंगटोक में बंद का असर नहीं
गंगटोक
सिक्किम रिपाब्लिकन पार्टी SRP द्वारा गुरूवार से 72 घंटे सिक्किम बंद आह्वान का पहला दिन राजधानी गंगटोक बेअसर रहा. हालांकी लेकिन दक्षिण सिक्किम के जिला नाम्ची में बंद का असर देखने को मिला. नामची में बंद के पहले जहां बंद समर्थक सड़कों पर निकले वहीं राज्य की सत्तारूढ़ दल सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के कार्यकर्ता भी बंद का विरोध करने के लिए सड़क पर निकले जिसके बाद दोनों दलों के बीच झड़प होने की संभावना के मद्देनजर पुलिस प्रशासान 144 धारा लागू करना पड़ा.
राजधानी गंगटोक समेत पूर्वी और उत्तरी सिक्किम में भी बंद का कोई असर नहीं दिखा. उधर दक्षिण सिक्किम के जोरथांग में भी सुबह एसआरपी के समर्थक सड़क पर उतरे. यहा भी कुछ देर के लिए दुकाने बंद हुई, लेकिन बाद में खुल गई.
दूसरी ओर सिक्किम रिपाब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष बी के राय ने दावा किया है की उन की पार्टी को जनता का समर्थन मिल रहा है. राय ने कहा है बंद वापस नहीं लिया जाएगा.