सिक्किम में पहली बार प्रधान मंत्री आवास योजना हुई आरम्भ
गैंगटॉक
प्रधान मंत्री आवास योजना स्कीम का नाम आप के लिए पुरना है, आप इस स्कीम के बारे में बहुत कुछ जानते भी होंगे लेकिन देश का एक छोटा सा राज्य सिक्किम के लोगों के लिए यह बिलकुल नया है क्योंकी सिक्किम में पहली बार प्रधानमंत्री आवास योजना आरंभ हुई है।
मंगलवार को जनता भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में राज्य के ग्रामीण प्रबंधन एवं विकास मंत्री शेर बहादुर सुवेदी ने लाभार्थियों को आवास निर्माण के अनुमोदन पत्र हस्तांतरण किया। राज्य के चारों जिलों में प्रथम चरण के इस योजना के तहत चालीस मकानों की निर्माण होगा। उक्त अवसर पर संबोधित करते हुए मंत्री सुवेदी ने कहा कि इस योजना के तहत ग्रामीण स्थानों के गरीब वर्ग के लोगों को 1.3 लाख रुपये आवास निशुल्क निर्माण किया जाएगा। निर्माण कार्य के लिए मनरेगा के तहत श्रमिकों को शामिल किया जाएगा।
इसी तरह बिजली व शौचालय भी निशुल्क निर्माण होगा। संबंधित क्षेत्रों के एडीसी (विकास), बीडीओ व लाभार्थियों को आगामी तीन महिनों में मकान निर्माण करना होगा। हालाकि निर्माण के इस दौरान लगातार निगरानी होगी, क्योंकि इस योजना के मापदंड अति अनुशासित करती है।
इस अवसर पर ग्रामीण प्रबंधन एवं विकास विभाग के सचिव डीआर नेपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का राज्य में आधिकारिक में रूप में शुभारंभ हुई है। मिशन मोड के तरह लक्ष्य हासिल करने की प्रक्रिया आरंभ होगी ताकि मकान विहीन आबादी न रहे। निर्माण कार्य के प्रोग्रेस रिपोर्ट विभाग को समय पर सौंपने का आदेश दिया। –