शाहिद, सैफ और कंगना की फिल्म ‘रंगून’ का पहला ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली
विशाल भारद्वाज निर्देशन में तैयार शाहिद कपूर, सैफ अली खान और कंगना रनौत की फिल्म ‘रंगून’ का पहला ट्रेलर रिलीज हो गया है. बता दें कि फिल्म ‘रंगून’ के अधिकतर दृश्य अरुणांचल प्रदेश के घने जंगलों में शूट किये गए हैं. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान की इस लव स्टोरी में शाहिद, कंगना और सैफ बिल्कुल 1940 के समय में रमे नजर आ रहे हैं. फिल्म में दुसरे विश्व युद्ध के वक्त को दिखाया गया है, जब जापानी आर्मी ने भारत के बॉर्डर में सेंध लगाई थी.
ट्रेलर से पता चलता है कि बॉलीवुड की दूसरी फिल्मो की तरह यह फिल्म भी एक लव ट्रायएंगल ही है. लेकिन कंगना और शाहिद की ताजी केमिस्ट्री हो या सैफ का अनोखा अंदाज, फिल्म का ट्रेलर काफी कुछ नया दिखा रहा है. इस फिल्म में काफी लंबे समय बाद कंगना दिखाई देने वाली हैं और इस ट्रेलर ने साफ कर दिया कि वह एक बार फिर अपनी जबरदस्त अदाकारी से सब को प्रभावित करने वाली हैं. ट्रेलर में शाहिद और कंगना के बीच काफी हॉट सीन नजर आने वाले हैं जिसकी झलक आपको ट्रेलर में ही मिल जाएगी. फिल्म में कंगना मिस जूलिया का किरदार निभा रही हैं जानकी शाहिद एक आर्मी ऑफिसर बने हैं. सैफ एक अमीर आदमी की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
इस फिल्म में शाहिद कपूर और सैफ अली खान पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं. जहां शाहिद कपूर, करीना कपूर खान के एक्स बॉयफ्रेंड हैं वहीं नवाब सैफ अली खान करीना के पति हैं. शाहिद ने विशाल के साथ जहां ‘हैदर’ ‘मटरू की बिजली का मंडोला’ और ‘कमीने’ में काम किया है वहीं सैफ ने ‘ओंकारा’ जैसी फिल्म में काम किया है लेकिन कंगना ने पहली बार विशाल के साथ काम किया है. फिल्म 24 फरवरी को सिनेमा घरों में रिलीज होगी.
video देखने के लिए नीचे क्लिक करें