NORTHEAST

सर्वानंद सोनोवाल की प्रतिज्ञा – राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त करूंगा

सिलचर

मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने बुधवार को प्रदेश की जनता से वादा करते हुए प्रतिज्ञा की कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त होगी| सरकार का यह प्रयास रहेगा कि भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त किया जा सके| कछार जिला उपायुक्त कार्यालय के 150 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने यह बातें कही|

कछार जिले में भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने के लिए ‘देबो न, नेबो न’ नामक प्रमुख योजना को लांच किया गया| सोनोवाल ने अपने संबोधन में कहा की जैसे सफाई कर्मचारी गंदगी को साफ़ करने के लिए अपने हाथों में झाड़ू उठाता है ठीक उसी प्रकार उन्होंने भ्रष्टाचार को ख़त्म करने का संकल्प लिया है| उनकी सरकार ने वीआईपी और वीवीआईपी के युग को पीछे छोड़ दिया है| अब समाज में हर व्यक्ति महत्वपूर्ण है और उसे स्वस्थ वातावरण में रहने को मिलना चाहिए|

उन्होंने कहा कि वह सभी का आदर करते हैं लेकिन गलतियों को कभी नहीं अपनाएंगे| उन्होंने बराक घाटी कि समुचित विकास की बातों को पुनः दोहराया और कहा, वह स्वयं यह अध्ययन कर रहे हैं की बराक का ढांचागत विकास कैसे किया जाए|

मुख्यमंत्री ने कहा, सड़कों, प्रधानमंत्री आवास योजना व बिजली आदि विषयों को लेकर उन्होंने बराक घाटी के तीनों जिलों के जिला उपायुक्तों से बात कि है| जर्जर सड़क के रूप में बदनाम सिलचर-करीमगंज मुख्य मार्ग को ठीक करने के लिए राज्य के लोकनिर्माण मंत्री परिमल शुक्लवैद्य को निर्देश दिए हैं| शहर को हवाई अड्डे से जोड़ने वाली सड़क के लिए 200 करोड़ रुपए सिलचर शहर को आवंटित किए गए हैं और सरकार ने सिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के लिए 100 करोड़ रुपए निर्धारित करने का निर्णय लिया है|

बराक घाटी के अपने दो दिवसीय दौरे में मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button