GUWAHATI

सराईघाट पुल पर फंसा मुख्यमंत्री व उनका काफिला

गुवाहाटी

पिछले कुछ दिनों से सराईघाट पुल पर यातायात जाम से लोग परेशान है| मंगलवार को मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और उनका काफिला भी जाम में फंस गया| हालांकि बाद में आला पुलिस अधिकारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद करीब आधे घंटे में मुख्यमंत्री के काफिले को जाम से निकाल लिया| दरअसल इन दिनों पुल पर अत्यधिक जाम की वजह से खासकर सुबह और शाम के वक्त पुल पर वाहनों को रेंगकर गुजरना पड़ रहा है|

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री गोहपुर में एक कार्यक्रम में भाग लेकर दिन में नलबाड़ी पहुंचे और उन्हें वहां से हेलीकाप्टर से गुवाहाटी लौटना था| लेकिन शाम ढलने और अँधेरा होने की वजह से नलबाड़ी से सड़क मार्ग द्वारा गुवाहाटी लौटने का निर्णय हुआ| पहले से ही जाम में अवरुद्ध सराईघाट पुल पर जब मुख्यमंत्री का काफिला पहुंचा तो स्थिति और भी बिगड़ गई|

बाद में पुलिस ने दोनों तरफ की सड़क को रोककर मुख्यमंत्री के काफिले को जाम से बाहर निकाला| हालांकि इसमें करीब आधे घंटे से अधिक का समय लग गया| मुख्यमंत्री को पास में ही बन रहे नए पुल से ले जाने की कवायद की गई| लेकिन उन्होंने नए पुल से जाने से इनकार कर दिया|

गुवाहाटी महानगर की यातायात पुलिस की कमान संभाल रही डीसीपी यातायात अमनजीत कौर ने बताया कि चूँकि गुवाहाटी महानगर के 80 से 90 फीसदी नौकरी पेशा, श्रमिक, मजदूर निचले असम के है तथा माघ बिहू के दौरान अपने-अपने घरों से वापस गुवाहाटी लौट रहे है इसलिए पुल के आसपास अत्यधिक जाम की स्थिति बनी है| हालांकि अगले एक-दो दिन में यह स्थिति ठीक हो जाएगी| उन्होंने कहा कि जाम से निपटने के लिए आम जनता को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button