GUWAHATI

फैंसी बाजार में चल रहे सौंदर्यकरण के कार्य से नाखुश विधायक, बुलाएँगे व्यवसायियों की पंचायत

गुवाहाटी

सौंदर्यकरण के नाम पर फैंसी बाजार में घटिया स्तर के निर्माण कार्य को देखकर नाखुश विधायक सिद्धार्थ भट्टाचार्य इस विषय पर व्यवसायियों की एक पंचायत बुलाएँगे| इस पंचायत में बाजार कमिटी के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा|

विधायक ने कहा कि फैंसी बाजार एक वाणिज्य केंद्र है| ऐसे में पहले से ही ठप पड़े व्यापार की हालत निर्माण कार्य से और बदतर हो गई है| खुले नालों में कोई भी गिर सकता है| समूचे इलाके में ढलाई के साथ लोहे की निकली हुई छड़ से बड़ी दुर्घटना हो सकती है| एक जनप्रतिनिधि होने के नाते अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का हल निकालना उनका कर्तव्य है|

सिद्धार्थ भट्टाचार्य ने इलाके में चल रहे निम्न स्तर के निर्माण कार्य पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि व्यवसाय तो दूर इलाके में लोग ठीक तरह से चल तक नहीं पा रहे| ऐसे में सौंदर्यकरण के नाम पर धांधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी|

विधायक ने यह मुद्दा जल्द ही शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में भी उठाने की बात कही है| पुरे विषय से वे मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल को अवगत करेंगे|

सौंदर्यकरण के नाम पर विधायक का गुस्सा केवल सड़क पर ही नहीं उतरा बल्कि उन्होंने अपनी पीड़ा को सोशल मीडिया साइट फेसबुक के जरिए जनता के साथ साझा किया| उन्होंने अपने फेसबुक वाल पर कुल 25 फोटो अपलोड किए, जिसने गुवाहाटी नगर निगम व ठेकेदार की पोल खोलकर रख दी है| उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि गुवाहाटी के फैंसी बाजार के सौंदर्यकरण के नाम पर जीएमसी द्वारा किए जा रहे कार्य की वह एक बानगी है| मैं संबंध अधिकारियों की इस लापरवाही से काफी आहत एवं आश्चर्यचकित हूँ|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button