जब सलमान ने अरुणाचल की पहाड़ियों पर चलाई साइकिल , PHOTO हो गया वायरल
अडवेंचर फेस्टिवल में भाग लेने मेचुका पहुंचे सलमान खान ने जब अरुणाचल की पहाड़ियों पर साइकिल चलाई तो फोटो हो गया वायरल .
मेचुका ( अरुणाचल प्रदेश )
बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान का अरुणाचल प्रेम किसी से छिपा नहीं है। इस बार वह अरुणाचल के मेचुका वैली पहुंचे . वहां की सुन्दरता उन्हें इतनी पसंद आयी कि उन्हों ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग मेचुका में करने का वायदा किया I उन्हों ने मेचुका की पहाड़ियों में साइक्लिंग का भी लुत्फ़ उठाया जिस में उन का साथ दिए अरुणाचल प्रदेश के मुख्य मंत्री पेमा खांडू और राज्य गृह मंत्री किरेन रिजीजू I
दरअसल सलमान अपनी आने वाली फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग से समय निकाल कर सलमान गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश के मेचुका में आयोजित एक अडवेंचर फेस्टिवल में भाग लेने और माउंटेन बाइसाइकल रेस का उद्घाटन करने पहुंचे थे । रेस के दौरान अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के साथ साइकल चलाते भी दिखे।
फेस्टिवल में सलमान अरुणाचल प्रदेश की पारंपरिक वेशभूषा में दिखे। अपने चहेते अभिनेता को देखने के लिए भारी संख्या में फैन्स की भीड़ जुट गई। सलमान खान के साथ फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के बाल कलाकार मार्टिन रे भी मौजूद थे। इसके बाद सलमान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू और राज्य के सीएम पेमा खांडू के साथ अरुणाचल एमटीबी रेस का उद्घाटन किया। इसके बाद तीनों ने 10 किलोमीटर साइकल की सवारी की, जिसका एक विडियो भी सामने आया है।
सलमान खान गुरुवार सुबह असम के डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंचे थे, जहां केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने उनका स्वागत किया था। पंजाब में अपनी फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग कर रहे सलमान एक चार्टर्ड प्लेन से डिब्रूगढ़ पहुंचे थे। यहां से वह अरुणाचल के मेचुका फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गए थे।