नई दिल्ली
असम से कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा ने राष्ट्रगान में संशोधन को लेकर राज्य सभा में एक निजी विधेयक पेश किया है. इस विधेयक में राष्ट्रगान में इस्तेमाल शब्द ‘सिंध’ की जगह उत्तर-पूर्व को जगह देने की बात कही गई है.
कांग्रेसी सांसद ने आगे सवाल उठाया कि सिंध जो अब पड़ोसी देश पाकिस्तान का हिस्सा है, उसकी तारीफ क्यों की जा रह है. बताया जाता है कि इस निजी विधेयक पर अगले हफ्ते संसद में चर्चा हो सकती है.
रिपुन बोरा ने इसके पक्ष में आगे कहा है कि 1950 में राष्ट्रगान को लागू करते वक्त राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने साफ किया था कि आने वाले दिनों में जरूरत पड़ने पर इसमें बदलाव किए जा सकते हैं.
प्रस्ताव में बोरा ने कहा है कि भारत के महत्वपूर्ण भूभाग उत्तर पूर्व का राष्ट्रगान में कोई जिक्र नहीं है, ऐसे में सिंध की जगह ‘उत्तर पूर्व’ शब्द को राष्ट्रगान में जोड़ा जाना चाहिए.
प्राइवेट मेंबर बिल में कहा गया है कि हमेशा भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले पाकिस्तान के भूभाग (सिंध) के नाम को राष्ट्रगान से हटा देना चाहिए. इसके लिए बोरा ने अन्य दलों के सांसदों से भी बात की है और उनसे समर्थन करने की अपील भी की है. बोरा ने उम्मीद जताई कि अगले शुक्रवार को जब यह बिल सदन में आएगा तो इसपर चर्चा के जरिए कोई समाधान जरूर निकल सकता है.