झारखंड में टीवी पत्रकार सुधीर चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज
एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया, सुधीर चौधरी पर अपने टीवी शो में आदिवासी को जंगली कहने का आरोप
रांची- टीवी पत्रकार सुधीर चौधरी के खिलाफ रांची के एससी-एसटी थाने में केस दर्ज कराया गया है। टीवी समाचार चैनल आज तक में ब्लैक एंड व्हाइट नाम के प्राइम टाइम शो के एंकर सुधीर चौधरी पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ जातिवादी टिप्पणी करने का आरोप है।
बुधवार को रांची के कुछ युवाओं ने एससी-एसटी थाने में केस दर्ज कराकर यह आरोप लगाया है कि सुधीर चौधरी के व्यक्तव्य से न केवल हेमंत सोरेन बल्कि पूरे आदिवासी समाज का अपमान हुआ है।
शिकायकर्ता का दावा है कि सुधीर चौधरी ने अपने शो के दौरान कहा कि हेमंत सोरेन को 40 साल पीछे जाकर जंगल में आदिवासी बनकर रहना होगा।
यह भी पढ़ें- मॉडल-अभिनेत्री पूनम पांडे का 32 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर से निधन
सुधीर चौधरी ने अपने शो में हेमेन सोरेन के लिए कहा कि, “अब आज की रात कहाँ बीतेगी? उन्हें तो शानदार लाइफस्टाइल की आदत है। वो प्राइवेट प्लेन में चलते हैं, बड़ी बड़ी गाड़ियों में चलते हैं। आज उनके लिए, एक तरीके से, वैसा ही होगा कि जैसे वो बीस, तीस या चालीस साल पहले वापस अपने किसी आदिवासी की तरह जंगल में चले। आज की रात काफ़ी मुश्किल होने वाली है”।
इस बीच एक आदिवासी समूह ने अपमानजनक टिप्पणी को लेकर आजतक के एंकर सुधीर चौधरी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
शिकायतकर्ता का कहना है कि इससे यह स्पष्ट होता है कि सुधीर चौधरी जातीय विद्वेष से ग्रसित व्यक्ति हैं।
रांची के एससी-एसटी थाने में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि सुधीर चौधरी जातीय विद्वेष से ग्रस्त व्यक्ति हैं, जिनकी निगाह में आदिवासी मतलब पिछड़ापन और जंगली होना होता है।
उन्होंने कहा कि सुधीर चौधरी द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी से पूरा आदिवासी समाज मर्माहत है।
कायकर्ताओं ने कहा कि आदिवासी समाज जंगली नहीं है। देश की प्रथम महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी आदिवासी समाज से आती हैं।
यह भी पढ़ें- बोतल बंद पानी, जानलेवा भी हो सकता है- शोध
सुधीर चौधरी द्वारा आदिवासी को जंगली बताना जातिवाद और ऊंच-नीच की भावना से ग्रस्त प्रेरित होता है।
उन्होंने कहा कि सुधीर चौधरी के इस शर्मनाक बयान से पूरा आदिवासी समाज आहत है।
शिकायतकर्ता ने मांग की है कि एससी-एसटी एट्रोसिटी प्रीवेंशन एक्ट-1989 के तहत सुधीर चौधरी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये। उनको गिरफ्तार किया जाए।
केस दर्ज किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर हैश टैग अरेस्ट सुधीर चौधरी भी चलाया जा रहा है।