गुवाहाटी
राज्यभर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रधानमंत्री मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर असम पहुँच रहे है| इस दौरान वे देश के सबसे बड़े पुल धोला-सदिया का उद्घाटन करेंगे| गुवाहाटी सहित अलग-अलग स्थानों पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम आयोजित होने के चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है|
सत्ता में भाजपा नीत केंद्र सरकार के तीन साल तथा राज्य में सोनोवाल सरकार के एक साल पूरा होने के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई कार्यक्रमों के साथ गुवाहाटी पहुँच रहे है| इस अवसर पर वे खानापाड़ा स्थित वेटनरी कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में हिस्सा लेंगे| उससे पहले वे सरुसजाई स्टेडियम में आयोजित होने जा रहे अखिल भारत आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का शिलान्यास भी करेंगे|
प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर कामरूप (मेट्रो) प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है| प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए बोरझार स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में प्रोटोकॉल के अनुसार उच्चस्तरीय सुरक्षामूलक एवं अन्य कदम उठाए गए हैं|
प्रधानमंत्री की कार्यसूची के अनुसार वे आज सुबह 10 बजे डिब्रूगढ़ होते हुए 10.30 बजे धोला-सदिया पुल पहुंचेंगे| वहां से 11.35 पर धेमाजी के गोगामुख जाएंगे, जहाँ वे 12 बजे भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान का शिलान्यास करेंगे| दोपहर बाद पौने दो बजे वे डिब्रूगढ़ से गुवाहाटी रवाना होंगे| यहाँ शाम तीन बजे सरुसजाई स्टेडियम से एम्स का शिलान्यास करेंगे| प्रधानमंत्री शाम 4.30 बजे खानापाड़ा खेल मैदान पर आयोजित राज्य सरकार के वर्षगाँठ समारोह में भाग लेंगे| शाम 6 बजे वे नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे|