PM Modi ने 20 लाख करोड़ रूपयों के पैकेज का ऐलान कर बड़ी हिम्मत दिखाई है- पेमा खांडू
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने 12 मई को रात 8 बजे अपने देश के नाम संबोधन में देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए 20 लाख करोड़ रूपयों के पैकेज का ऐलान किया था।
ईटानगर- PM Modi के 20 लाख करोड़ की घोषणा की अरूणाचल प्रदेश Arunachal Pradesh के मुख्यमंत्री पेमा खांडू Pema Khandu ने तारीफ की है और कहा है कि मोदी ने 20 लाख करोड़ रूपयों के पैकेज का ऐलान करने की एक बड़ी हिम्मत दिखाई है जो हमारे देश की जीडीपी का लगभग 10 फीसदी है, प्रधानमंत्री ने इसको संभव कर दिखाया है और अब #AtmaNirbharBharatAbhiyan के तहत देश आगे बढ़ेगा I उन्हों ने यह बातें अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है.
उन्हों ने लिखा है कि It requires real guts to announce an economic package as massive as ₹20lakh crore, which is estimated at 10% of GDP. But Hon’ble PM @narendramodi has made it possible. Bravo!
It requires real guts to announce an economic package as massive as ₹20lakh crore, which is estimated at 10% of GDP. But Hon’ble PM @narendramodi has made it possible. Bravo! #AtmaNirbharBharatAbhiyan https://t.co/WJ3b2n3JuS
— Pema Khandu པདྨ་མཁའ་འགྲོ་། (@PemaKhanduBJP) May 12, 2020
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने 12 मई को रात 8 बजे अपने देश के नाम संबोधन में देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए 20 लाख करोड़ रूपयों के पैकेज का ऐलान किया था। इसी को लेकर खांडू ने ट्वीट में लिखा है कि प्रधानमंत्री ने इसको संभव कर दिखाया है और अब #AtmaNirbharBharatAbhiyan के तहत देश आगे बढ़ेगा।