डिब्रूगढ़
असम में हर कुछ हफ्ते बाद रिहाएशी इलाकों ने तेंदुवा या किसी और जंगली जानवर के आ जाने और स्थानीय लोगों के साथ संघर्ष की खबरें आते रहती है. ऐसी ही एक खबर असम के डिब्रूगढ़ से आयी है जहां एक तेंदुवा रिहाईशी इलाके में घुस आया और 12 लोगों को घायल कर दिया. अंत में लोगों ने उस तेंदुए को मार गरिया.
असम के डिब्रूगढ़ के खौआंग इलाके में एक तेंदुए के हमले से लगभग 12 लोग घायल हो गए. केवल इतना अही नहीं , लोग उस वक्त और भयभीत हो गए जब तेंदुआ अपने मानव शिकार के शरीर से मांस के टुकड़े नोच कर भाग खड़ा हुआ.
इस घटना की खबर वन विभाग को दे गयी , लेकिन अक्सर जो होता है वही हुआ. वन विभाग के कर्मचारियों को आने में देर हुयी और तेंदुए से डरे सहमे स्थानीय लोगों ने जवाबी कार्रवाई की और तेंदुए को मार डाला.
Watch Video