गुवाहाटी
कृषक मुक्ति संग्राम समिति के नेता अखिल गोगोई को भड़काऊ भाषण देने के आरोप में डिब्रूगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| कृषक नेता पर आम लोगों को हाथ में हथियार उठाने के लिए उकसाने का आरोप है|
दरअसल गत 12 सितंबर के दिन सुबह तकरीबन 11 बजे कुछ संगठनों द्वारा बामुनबाड़ी चाय बागान के खेल मैदान में विशाल गण समावेश का आयोजन किया गया था| सभा का आयोजन देवजीत बरुवा के नेतृत्व में नागरिकता संशोधन कानून 2016 के मुद्दे पर, असम के मूल निवासियों को संवैधानिक सुरक्षा कवच न प्रदान करने, भूमि पट्टा नहीं देने, नगांव में असमिया लोगों पर हमला आदि मुद्दों को लेकर किया गया था|
इसी सभा में कृषक नेता अखिल गोगोई और वार्ता समर्थक उल्फा नेता जितेन दत्त ने हिस्सा लेकर उपस्थित लोगों को संबोधित किया था| आरोप है कि दोनों ने देश के खिलाफ जंग लड़ने के लिए लोगों को उकसाया और सांप्रदायिक सद्भाव के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिए| साथ ही उन्होंने घोषणा की कि वे अपनी मांगे पूरी नहीं होने पर सरकार के खिलाफ हाथ में हथियार उठाने को तैयार है|
पुलिस के मुताबिक अखिल गोगोई पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हुए मोरान पुलिस थाने में एक मामला दर्ज कराया गया है जिसके आधार पर कृषक नेता को डिब्रूगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| मामले की जांच जारी है|