20 सितंबर से चलेंगी और आठ जोड़ी ट्रेनें

गुवाहाटी
रेलवे यात्रियों को हो रही असुविधाओं के मद्देनजर पूसी रेलवे ने आगामी 20 सितंबर से और आठ जोड़ी ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है| पूसी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी|
विज्ञप्ति के अनुसार आगामी 20 सितंबर से अलीपुरद्वार तथा सियालदह के बीच चलने वाली पदातिक एक्सप्रेस, सियालदह तथा न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली दार्जिलिंग मेल, 21 सितंबर से अलीपुरद्वार-सियालदह के बीच चलने वाली कंचन कन्या एक्सप्रेस का परिचालन प्रारंभ होगा|
इसके अलावा 19 सितंबर से बेंगलुरु तथा न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस, 23 सितंबर को गुवाहाटी प्रस्थान करने वाली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस तथा 25 सितंबर को सिलचर से प्रस्थान करने वाली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा दोनों तरफ से प्रारंभ कर दी जाएगी|
दूसरी ओर कामाख्या तथा बेंगलुरु कैंट के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस को कामाख्या से 26 सितंबर को रवाना किया जाएगा और 29 सितंबर को यह ट्रेन कामाख्या के लिए प्रस्थान करेगी| इसके अलावा 21 सितंबर को कामाख्या से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक प्रस्थान करने वाली कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस 21 सितंबर को प्रस्थान करेगी तथा वापसी की दिशा में यह 24 सितंबर को कामाख्या लौटेगी|
उपरोक्त ट्रेनों के अलावा राजधानी एक्सप्रेस, एनई एक्सप्रेस, कामरूप एक्सप्रेस, राधिकापुर-कोलकाता एक्सप्रेस, कंचनजंघा एक्सप्रेस(तीन जोड़ी), सराईघाट एक्सप्रेस, गुवाहाटी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, अवध-असम एक्सप्रेस, कैपिटल एक्सप्रेस(2 जोड़ी), कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस, गुवाहाटी-ओखा द्वारिका एक्सप्रेस को पुल संख्या 133 के अप लाइन एप्रोच की मरम्मत के बाद पहले ही चलाना शुरू कर दिया गया है|