BollywoodENTERTAINMENT

Pathaan OTT Release: करोड़ों में बिके ‘पठान’ के ओटीटी राइट्स- रिपोर्ट

अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।

Pathaan OTT Release: शाह रुख खान (Shahrukh Khan ) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘पठान’  ( Pathaan) का जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से शाह रुख 4 साल बाद सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं। फैंस बेसब्री से इस सुपर एक्शन फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म के दो गाने ‘बेशरम रंग’ और ‘झूमे जो पठान’ रिलीज हो चुके हैं। बेशरम रंग पर विवाद भी शुरू हो चुका है जिसमें दीपिका ने ‘भगवा रंग’ की बिकिनी पहनी थी। अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।

खबर है कि रिलीज से पहले ही ‘पठान’ के ओटीटी राइट्स करोड़ों में बिक गए हैं। हालांकि फिल्म के ओटीटी रिलीज डेट तो सामने नहीं आई है लेकिन अनुमान है कि साल 2023 अप्रैल में फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। इसे ग्लोबल ओटीटी प्लेटफॉर्म ऐमज़ान Amazon  प्राइम पर स्ट्रीम किया जाएगा। फिल्म की ओटीटी रिलीज के लिए 3 महीने का विंडो रखा जाता है। पर अगर फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई तो इसकी स्ट्रीम डेट आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

कोईमोई की रिपोर्ट्स के अनुसार  ‘पठान’ के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो को 200 करोड़ में बेचे गए हैं। हालांकि अभी सैटेलाइट राइट्स अमाउंट का खुलासा नहीं हुआ है। तो वहीं बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म 250 करोड़ के बजट में बनी है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि रिलीज होने से पहले ही पठान ने मैदान मार लिया है।

बता दें कि 25 जनवरी 2023 को पठान सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे  हिंदी के अलावा तेलुगु और तमिल में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं और इस आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के गाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया है कि सोशल मीडिया पर इसका बायकॉट शुरू हो चुका है। लोग फिल्म से भगवा बिकिनी वाले सीन निकालने की मांग कर रहे हैं।

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button