GUWAHATI

जालसाज ओलिविया 4 दिन के पुलिस रिमांड पर

गुवाहाटी

इंडसइंड बैंक के 3.7 करोड़ रुपयों के जालसाजी के आरोप में ओलिविया दत्त चौधरी को मुख्य न्यायायिक दंडाधीश की अदालत ने 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है| दिल्ली से दो दिन के ट्रांजिट रिमांड पर गुवाहाटी लाने के बाद बुधवार को ओलिविया को कामरूप मुख्य न्यायायिक दंडाधीश की अदालत में पेश किया गया|

ओलिविया द्वारा दिए गए बयान के आधार पर इस मामले में पुलिस तीसरी गिरफ्तारी कर चुकी है| अब तक इस मामले में ओलिविया, उसके पति शंकर सिंह समेत कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है|

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में ओलिविया ने पुलिस को बताया कि इस फर्जीवाड़े में विश्वजीत घोष उसकी मदद करता था|  पुलिस के अनुसार विश्वजीत ही वह शख्स है जो ओलिविया को बीमा के फर्जी कागजात तैयार कर देता था|

पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और कई सनसनीखेज खुलासे होंगे, इसके अलावा कई गिरफ्तारियां भी होंगी| ऐसे में आरोपियों से पूछताछ जारी है|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button