एनआरसी मुद्दे पर महापंजीयक के साथ मुख्यमंत्री की अहम बैठक
गुवाहाटी
मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने एनआरसी मुद्दे पर सोमवार को देश के महापंजीयक से मुलाकात की| नई दिल्ली स्थित असम भवन में हुई मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में जनता की मूल समस्याओं को लेकर यह बैठक हुई| हालांकि एनआरसी के मुद्दे पर उन्होंने कुछ नहीं कहा|
मुख्यमंत्री की यह बैठक सुप्रीम कोर्ट के एनआरसी मुद्दे पर सख्त कदम उठाने और बंद कमरे में इस मामले की सुनवाई करने के आदेश के बाद पहली बार हो रही है| पिछले तीन दिन से दिल्ली में हाजिर मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने पत्रकारों से कहा कि राज्य में उनकी सरकार ने जनता को जो भरोसा दिया था, उसका निष्ठा के साथ वे पालन करने की कोशिश कर रहे है और इन्ही मामलों पर देश के महापंजीयक के साथ उनकी बैठक हुई है| इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव विनोद कुमार पिपरसेनिया भी मौजूद रहे|
माना जा रहा है कि एनआरसी मामले पर केंद्र और राज्य सरकार के ढीले रवैये और बार-बार कोर्ट में गलत तथ्य पेश करने पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमकर बरसने के बाद मुख्यमंत्री ने यह मुलाकात की है|
राज्य को मिलने वाली केंद्रीय सहायता के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि असम सरकार को केंद्र की तरफ से हरसंभव सहायता मिलती रही है और आगे आने वाले दिनों में राज्य में कई साड़ी योजनाएं हैं जिसमें राज्य और केंद्र दोनों मिलकर काम करेंगे|
मुख्यमंत्री सोनोवाल ने सोमवार को केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान से भी भेंट की और राज्य के सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की| इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य की सुलभ मूल्यों की दुकानों के जरिए छूट दर पर चीनी, चाय बागान इलाकों में चावल की सप्लाई, आटा सहित विकेंद्रीकरण व्यवस्था के जरिए राज्य के किसानों द्वारा उत्पादित धान संग्रह के विषय पर चर्चा की|