NORTHEAST

NORTHEAST की- ख़बरें फ़टाफ़ट

गुवाहाटी- 1 अप्रैल से दलाई लामा का पूर्वोत्तर दौरा

तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा 1 अप्रैल को पूर्वोत्तर राज्य के दौरे पर आ रहे हैं| इस दौरान गुवाहाटी के बाद वे तवांग जाएंगे| एक अप्रैल को एक स्थानीय समाचार पत्र की प्लैटिनम जुबली कार्यक्रम में शिरकत करने के बॉस 2 अप्रैल को वे आईआईटी गुवाहाटी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे| वे अपनी पुस्तक ‘My Land and My People’ के असमिया अनुवाद का भी विमोचन करेंगे| 5 अप्रैल से 7 अप्रैल तक दलाई लामा तवांग में रहेंगे जहाँ वे कमलाशिला के विषय में लोगों को शिक्षा देंगे| हालांकि चीन दलाई लामा के भारत दौरे का विरोध कर रहा है| चीन का मानना है कि इससे दोनों देशों के बीच रिश्तों में दरार पड़ सकती है|

माजुली-  को कार्बन तटस्थ जिला और जैव विविधता धरोहर क्षेत्र बनाने की पहल

दुनिया के सबसे बड़े नदी द्वीप माजुली के विकास के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने माजुली को देश का पहला कार्बन तटस्थ जिला और जैव विविधता से भरपूर धरोहर क्षेत्र बनाने की पहल शुरू की है| उन्होंने कहा है कि माजुली के विकास और संरक्षण के लिए यह समय की मांग है| रिमोट के जरिए मुख्यमंत्री ने आज माजुली में एक रजिस्ट्री भी लांच की जो राज्य के सबसे नए जिले में सभी प्रस्तावित परियोजनाओं से मौसम पर पड़ने वाले असर पर नजर रखेगा| मुख्यमंत्री ने “Forests are Lives” शीर्षक एक शिविर भी लांच किया जो असम के समृद्ध वन और जैव-विविधता के महत्त्व को उजागर करेगा| उन्होंने साथ ही सभी से राज्य को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए यहाँ की जैव-विविधता के संरक्षण पर जोर देने की अपील की|

गंगटोक- सिक्किम और अरुणाचल में भारी बर्फबारी 

सिक्किम और अरुणाचल में चार दिनों से हो रही भारी बर्फबारी ने जहां फिर से जहां ठंड से ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है वहीं सैलानी इस बर्फबारी का लुत्फ़ उठा रहे हैं . सिक्किम के संदकफू, थांगु , नाथुला दर्रे और अरुणाचल के तवांग, बोमडिला, सेला दर्रे  में पिछले चार दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. सिक्किम के करीब 3636 मीटर की ऊंचाई पर स्थित संदकफू में बर्फबारी हुई है.उत्तरी सिक्किम के ल्हाचुंग, ल्हाचेन, थांगु व पूर्वी सिक्किम के नाथुला दर्रे, छांगू झील व नाथांग में चार दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है. अरुणाचल के तवांग पिछले तीन दिनों से बर्फ की चादर से ढका हुआ है. सड़कें एवं घरों की छतें बर्फ की चादर से ढक गए हैं. सड़कों पर बर्फ जमी हुई है जिस के कारण वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है.अरुणाचल के सेला दर्रा में दो दिन पहले बर्फीली तूफ़ान  में 127 यात्री फंस गए थे . हालांकी उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन एक महिला पर्यटक की मौत हो गयी है.

चांगलांग- NSCN(U) और NSCN(R) के कैडर गिरफ्तार

असम राइफल्स और सेना के साझा अभियान में अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में NSCN(U) का एक और NSCN(R) के दो कैडर गिरफ्तार किए गए है| लॉन्गडिंग जिले के जेदुआ गाँव और चांगलांग जिले के चांगलांग शहर में अभियान चलाकर इन कैडरों को गिरफ्तार किया गया है| खुफिया एजेंसी से मिली सूचना के आधार पर लॉन्गडिंग बटालियन ने अभियान चलाया और NSCN(U) के स्वयंभू कप्तान खाम्पाई वानग्शु को एक पिस्तौल और जीवित गोलियों समेत गिरफ्तार किया| पूछताछ के दौरान उसने स्वीकारा कि उसका संगठन धन उगाही से जुड़ा हुआ है| साथ ही उसने यह भी बताया कि अक्टूबर 2001 से वह संगठन में शामिल है और नगालैंड में उसने 6 महीने का प्रशिक्षण लिया था|

गुवाहाटी-  रेलवे स्टेशन से 55 किलो गांजा जब्त

रेलवे पुलिस ने आज गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से 55 किलो गांजा जब्त किया है| राजधानी एक्सप्रेस में बड़ी मात्र में इस गांजा की डिमापुर से तस्करी हो रही थी| गांजा को जब्त करने के साथ ही इस सिलसिले में रेलवे पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है| इन दोनों की पहचान पापू सिंह और रंजित श्रीवास्तव बताई गई है| इनमें से पापू जोरहाट का निवासी है और पेशे से एक शिक्षक है| बहरहाल दोनों से पूछताछ जारी है|

गुवाहाटी- 3.48 लाख के पुराने 500 और 1000 के नोट जब्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमुद्रीकरण की नीति के बाद काले धन पर बैन तो लग गया लेकिन अभी भी पुराने 500 और 1000 रुपए के नोटों का बरामद होना जारी है| गुवाहाटी रेलवे स्टेशन में ही आज 3.48 लाख रुपए मूल्य के पुराने 500 और 1000 रुपए के नोट जब्त किए गए है| कामरूप एक्सप्रेस ट्रेन से यह रकम जब्त की गई है| इस सिलसिले में हुसैन अहमद नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है| हुसैन ने पुलिस के सामने स्वीकारा है कि यह रकम वही होजाई से लाया था|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button