NORTHEAST

NORTHEAST की- ख़बरें फ़टाफ़ट

गुवाहाटी- असम के मेडिकल कॉलजों में पीजी की सीटें बढ़ीं

असम के मेडिकल कॉलेजों में क्लिनिकल विषय पर स्नातकोत्तर के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने 118 अतिरिक्त सीटों को स्वीकृति दी है| स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने यह जानकारी देते हुए इस महत्वपूर्ण कदम के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी नड्डा को धन्यवाद दिया| हिमंत ने कहा कि एक रिकॉर्ड कायम करते हुए भारत सरकार ने शैक्षिक वर्ष 2017-18 के लिए विभिन्न मेडिकल कॉलेजों तथा अस्पतालों में पीजी के लिए 4000 से अधिक सीटों को स्वीकृति दी है|

गुवाहाटी-  रेलवे स्टेशन से 6 किलो सोना बरामद

गुवाहाटी रेलवे स्टेशन अब तस्करों का गढ़ बनता जा रहा है| शुक्रवार को Directorate of Revenue Intelligence ने प्राप्त सूचना के आधार पर गुवाहाटी रेलवे स्टेशन में एक अंतर्राष्ट्रीय सोने की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया| DRI ने रेलवे स्टेशन से 6 किलो सोना बरामद किया जिनका बाजार मूल्य 1.75 करोड़ रूपए बताया गया है| इतनी बड़ी मात्रा में सोने की तस्करी म्यांमार से मणिपुर होते हुए की जा रही थी| इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से एक महिला है|

गुवाहाटी- उग्रवादी संगठन शांतिवार्ता की मेज पर आए– CM

मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने राज्य के सभी उग्रवादी संगठनों से शांतिवार्ता की मेज पर आने की अपील की है| उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार राज्य को उग्रवाद, अवैध विदेशियों और भ्रष्टाचार से मुक्त करना चाहती है| ऑल इंडिया रेडियो के टॉक शो में हिसा लेते हुए उन्होंने ये बातें कही| पूछे गए एक सवाल के जवाब में कि क्या शांतिवार्ता में उल्फा(आई) के नेता परेश बरुवा की गैरमौजूदगी के बावजूद वार्ता आगे बढ़ेगी, सोनोवाल ने कहा “जो भी मुख्यधारा में लौटना चाहता है वार्ता की मेज पर उसका स्वागत है| असम की जनता शांति चाहती है|” मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा जल्द ही सील कर दिया जाएगा|

मंगलदई- मध्याहन भोजन खाकर दर्जनों छात्र बीमार

दरंग जिले के धूला के स्थानीय हिरापाड़ा प्राथमिक विद्यालय में मध्याहन भोजन करने के बाद दर्जनों छात्र बीमार पड़ गए| इन छात्रों को पेट-दर्द और उलटी की शिकायत होने लगी जिसके बाद 12 छात्रों को फौरन मंगलदै सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया| बाद में जिला उपायुक्त अशोक कुमार वर्मा और अतिरिक्त उपायुक्त नरनारायण नाथ वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ अस्पताल पहुंचे और पूर्ण चिकित्सा का भरोसा देने के साथ ही मामले की जांच का निर्देश दिया|

गुवाहाटी- गोगोई और हिमंत के बीच जुबानी जंग

बीजेपी नेता तथा राज्य के शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री को लेकर की गई एक टिप्पणी से राजनीति में भूचाल आ गया है| हिमंत ने खुलासा करते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई अपनी सरकार के काम-काज के लिए उनकी सलाह लेते थे| उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि उनके कांग्रेस छोड़ने की वजह से ही पार्टी को 2016 के विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा| पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने हाल ही में खुलासा किया था कि असम से 2009 के राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग का सहारा लिया गया था और इसमें तत्कालीन मंत्री हिमंत विश्व शर्मा और रॉकिबुल हुसैन का हाथ था| मंत्री हिमंत ने गोगोई की इस बात का खंडन किया है|

मंगलदई-ओरांग राष्ट्रीय उद्यान में पुनः गैंडे की ह्त्या

ओरांग राष्ट्रीय उद्यान में गुरुवार की रात पुनः अवैध शिकारियों ने एक नर गैंडे की गोली मारकर ह्त्या कर दी और उसका सींग काटकर ले गए| उद्यान के पांचनय वन शिविर के नजदीक एवं ब्रह्मपुत्र के चापरी में रात करीब 1.20 बजे वन सुरक्षा कर्मियों ने गोली की आवाज सुनी| उन्होंने फ़ौरन उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी और तलाशी अभियान शुरू किया| आज सुबह गैंडे का सींग रहित शव बरामद किया गया| इस घटना से वन विभाग में हड़कंप मच गया है| उद्यान के डीएफओ शनिदेव चौधरी, रेंजर चक्रपाणी राय, शोणितपुर-दरंग पुलिस के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर व्यापक तलाशी अभियान जारी रखा है|

त्रिपुरा- बीएसएफ के जवानों ने गांव वालों पर चलाई गोलीयां

दक्षिण त्रिपुरा जिले के सबरूम में उस समय तीन लोगों की मौत हो गई जब बीएसएफ के जवानों ने गांव वालों पर गोली चलाई. इस घटना में दो अन्य घायल भी हुए हैं. बीएसएफ के जवानों के जनजातीय महिलाओं के साथ कथित अभद्र व्यवहार के कारण यह झड़प हुई. मिली सुचना के अनुसार ग्रामीणों ने बीएसएफ के एक समूह के जवानों पर चितबाड़ी में एक समूह की जनजातीय महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है. एफआईआर में कहा गया है कि महिलाओं के साथ उस समय अभद्र व्यवहार किया गया, जब वह जंगल की चीजों को जमा कर रही थीं.  महिलाओं ने जब मदद के लिए पुकारा तो गांव वालों ने बीएसएफ के जवानों को घेर लिया.  इसके बाद बीएसएफ के जवानों और नागरिकों के बीच झड़प हो गई और बीएसएफ के जवानों ने ग्रामीणों पर खुले तौर पर गोलियां चलाई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए.

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button