गुवाहाटी – केंद्र की पहल से शांतिवार्ता संभव
वार्तासमार्थक उल्फा नेता अनूप चेतिया ने कहा है कि परेश बरुवा नीत उल्फा(आई) के साथ शांतिवार्ता तभी संभव है जब केंद्र इसकी पहल करेगा| वार्तासमर्थक उल्फा कैडरों की आम बैठक में आज उन्होंने यह बात कही| हालांकि जब चेतिया से यह पूछा गया कि क्या उन्हें शांतिवार्ता के संदर्भ में परेश बरुवा से कोई इशारा मिला है तो उन्होंने इस संबंध में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया| चेतिया ने उल्फा के साथ शांतिवार्ता प्रक्रिया को लेकर केंद्र सरकार की उदासीनता पर भी चिंता जताई| असम में हिंदू बांग्लादेशियों को बसाने के मुद्दे पर चेतिया ने कहा कि यह पूरी तरह बीजेपी सरकार का राजनीतिक एजेंडा है| सिलापथार कांड के मुख्य आरोपी सुबोध विश्वास के संदर्भ में उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति राज्य के खिलाफ जाएगा उसका राज्य की जनता जरुर विरोध करेगी|
गुवाहाटी – सूचना और जनसंपर्क निदेशालय में छापेमारी
मुख्यमंत्री के विशेष सतर्कता सेल के सदस्यों ने आज 30 करोड़ के घोटाले के सिलसिले में सूचना और जनसंपर्क निदेशालय के कार्यालय में छापेमारी की| विभाग में कांग्रेस सरकार के शासनकाल में ही व्यापक भ्रष्टाचार की ख़बरों के बाद छापेमारी की गई| आरोपों के अनुसार सूचना और जनसंपर्क निदेशालय के निदेशक रंजित गोगोई ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापन के नाम पर विभाग के 30 करोड़ रुपयों का गबन किया है| निदेशक ने समय-समय पर प्रत्येक विज्ञापन के नाम पर 10 करोड़ रुपए का खर्च बताकर 9 करोड़ रुपए अपनी जेब में भरे है|
अगरतला- त्रिपुरा देगा बांग्लादेश को अतिरिक्त 60 मेगावाट बिजली
त्रिपुरा बांग्लादेश को अतिरिक्त 60 मेगावाट बिजली की आपूर्ति के लिए तैयार है, और इस की शुरुआत बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के चार दिवसीय भारत यात्रा के दौरान किए जाने की संभावना है। त्रिपुरा के विद्युत और परिवहन मंत्री माणिक डे ने कहा कि हमारे इंजीनियरों ने ट्रांसमिशन लाइनों का परीक्षण किया है और सब कुछ ठीक होने की बात कही है। उन्होंने कहा, पिछले हफ्ते से प्रायोगिक आधार पर बंगाल में कई दिनों तक बिजली की आपूर्ति की गई। आपूर्ति के औपचारिक रूप से शुरुआत प्रधानमंत्री हसीना के शुक्रवार से शुरू हो रहे दौरे के दौरान होने की उम्मीद है। त्रिपुरा 23 मार्च 2016 से बांग्लादेश को 100 मेगावाट बिजली की आपूर्ति कर रहा है।
जोरहाट – गौ-मांस के साथ 3 लोग गिरफ्तार
खुले-आम सड़क पर गौ-मांस ले जाने के आरोप में जोरहाट में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है| पुलिस ने बताया कि शाह जमाल हक, अब्दुल रहमान और नाबालिग पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप है| जोरहाट के गोहाईं तेकेला इलाके के आवासियों ने पुलिस में इन तीनों के खिलाफ खुले-आम गौ-मांस बेचने की शिकायत दर्ज कराई थी| हालांकि गिरफ्तार लोगों का कहना है कि वे कसाईघर से खाने के लिए यह गौ-मांस लाए थे| शाह जमाल हक और अब्दुल रहमान को जोरहाट की सीजेएम अदालत ने 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है जबकि नाबालिक को बाल सुधार गृह में भेजा गया है| असम में गौ-मांस को लेकर इस तरह की यह पहली घटना है|
डिब्रूगढ़ – शिक्षकों और कर्मचारियों की हड़ताल जारी
शिक्षकों और कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी में शैक्षिक गतिविधियाँ पूरी तरह ठप पड़ी है| गुरुवार को इस हड़ताल का तीसरा दिन था| यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना लागू नहीं किए जाने के विरोध में इस हड़ताल का आह्वान किया गया है| प्रदर्शनकारी शिक्षक ने बताया कि शिक्षा मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने यूनिवर्सिटी के मौजूदा कर्मचारियों के पेंशन की व्यवस्था करने के लिए 2013 में डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी (अमेंडमेंट) बिल लागू किया था, लेकिन जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके है उन्हें इसका लाभ आज तक नहीं मिला है|
उदालगुड़ी – न्यायिक जांच की मांग
आब्सू की उदालगुड़ी जिला समिति और आल बोड़ो वीमेन वेलफेयर फेडरेशन ने गत 21 मार्च को बंगलुरू में माईनाव ब्रह्म की रहस्यजनक ढंग से हुई मौत के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्यायिक जांच की मांग की है| उदलगुड़ी जिले के गोरेमारी गाँव के निवासी बाबुल चंद्र ब्रह्मा की बेटी माईनाव ब्रह्म पिछले 6 साल से बंगलुरू के जेपी मॉर्गन कंपनी में कार्यरत थी| 21 मार्च को उसका शव कोरामोंगला स्थित उसके किराए के घर से बरामद हुआ था| उसी दिन लड़की के पिता ने शक की बुनियाद पर कोरामोंगला पुलिस थाने में प्रदीप नामक एक शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी| हालांकि अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है| इस सिलसिले में आब्सू और ABWWF की उदलगुड़ी जिला समिति ने 5 अप्रैल को उपायुक्त साधना होजाई से मुलाकात की और प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन उन्हें सौंपा|