पूर्वोत्तर में भी मनाया गया विश्व योग दिवस
गुवाहाटी
देश समेत पूर्वोत्तर राज्यों में भी आज विश्व योग दिवस मनाया गया| असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल समेत अन्य मंत्रियों ने नलबाड़ी में आयोजित योग दिवस में हिस्सा लिया| इस दौरान मुख्यमंत्री सोनोवाल ने कहा कि उनकी सरकार सभी स्कूलों, पंचायत कार्यालयों, चाय बागानों और चर इलाकों में योगाभ्यास के लिए सुविधा प्रदान करेगी|
वित्त तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने पतंजलि योग केंद्र की मदद से प्रखंडों में सौ योग प्रशिक्षण केंद्र खोलेगी|
इधर अरुणाचल प्रदेश के नाहरलागुन स्थित राजीव गाँधी स्टेडियम में इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस ने योग दिवस का आयोजन किया, जिसमें हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया| राज्य के इंदिरा गाँधी पार्क में भी योग दिवस का आयोजन किया गया| योग दिवस में हिस्सा लेते हुए राज्य के राज्यपाल पीबी आचार्य ने कहा, “योग मनुष्य के शारीर और मन को स्वस्थ रखता है| इसलिए हमें योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करना चाहिए|”
त्रिपुरा में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और बाबुल सुप्रियों ने योग शिविर में हिस्सा लिया| मुख्य कार्यक्रम का आयोजन उमाकांत स्टेडियम में किया गया जहाँ 10,000 स्कूली छात्रों, खिलाड़ियों, त्रिपुरा स्टेट राइफल्स और बीएसएफ के अधिकारियों ने हिस्सा लिया| 50,000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने त्रिपुरा के विभिन्न स्थानों में आयोजित योग शिविरों में हिस्सा लिया|
इधर मिजोरम में राज्य के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) निर्भय शर्मा ने ‘Healthy Mizoram Campaign’ का उद्घाटन करते हुए असम राइफल्स ग्राउंड में योग शिविर में हिस्सा लिया|
मणिपुर में योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की उपस्थिति में खुमान लम्पक इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया| इस मौके पर मंत्री ने कहा कि योग दिमाग और शरीर के बीच संतुलन बनाता है और मनुष्य को सही राह पर चलना सिखाता है|