GUWAHATI

एन.एफ रेलवे का 62 वां रेलवे सप्ताह जोनल लेवल पुरस्कार वितरण समारोह

गुवाहाटी

मालीगांव के रंग भवन में बुधवार को 62 वें रेलवे सप्ताह (जोनल लेवल) पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया| 16 अप्रैल 1853 में भारत की पहली पैसेंजर ट्रेन सेवा की शुरुआत की याद में हर साल यह आयोजन देशभर में किया जाता है| इस पहली पैसेंजर ट्रेन ने मुंबई के बोरी बंदर से थाने तक 34 किलोमीटर की दूरी तय की थी|

इस मौके पर एन.एफ रेलवे के महाप्रबंधक चाहते राम और एन.एफ रेलवे(निर्माण) के महाप्रबंधक एच.के जग्गी ने एन.एफ रेलवे के पांच डिवीज़न और हेडक्वार्टर समेत एन.एफ रेलवे निर्माण संघ के विभिन्न विभागों के काबिल कर्मचारियों को पुरस्कृत किया| पिछले साल की बेहतरीन परफॉरमेंस के आधार पर 184 इंडिविजुअल एवार्ड, 31 ग्रुप एवार्ड और 27 एफिशिएंसी शील्ड वितरित किए गए|

एन.एफ रेलवे के महाप्रबंधक चाहते राम ने अपने भाषण में एन.एफ रेलवे द्वारा पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र के आर्थिक विकास में निभाए जा रहे महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला|  उन्होंने साथ ही इस दिशा में रेलवे कर्मचारियों की मेहनत और लगन की भी प्रशंसा की|

वर्ष 2016-17 में 28 नई ट्रेने शुरू की गई है और एन.एफ रेलवे की 10 ट्रेनों की सेवाएँ बढ़ाई गई है| पहली बार तीर्थयात्रियों के लिए कामख्या से पूरी तक ‘आस्था’ नामक एक विशेष ट्रेन भी शुरू की गई| रेल यात्रियों की संख्या में भी 6.52 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है जो कि भारतीय रेल के इतिहास में सबसे ज्यादा है| यात्रियों से एन.एफ रेलवे को पिछले साल की तुलना में 3.79 प्रतिशत अधिक कमाई भी हुई है| माल ढुलाई में भी पिछले साल की तुलना में 9.50 प्रतिशत वृद्धि हुई है| कोचों में 813 बायो-टॉयलेट्स लगाए गए है और पिछले साल 122 खुले हुए रेलवे फाटक बंद कर दिए गए है|

कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक ने उन अधिकारियों को भी सम्मानित किया जिन्हें बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एवार्ड मिल चुके है| 2016-17 का Best Kept Station एवार्ड कटिहार डिवीज़न के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन को दिया गया है| वहीँ न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे अस्पताल को Best Kept Hospital एवार्ड और न्यू बोंगाईगाँव वर्कशॉप को Best Workshop एवार्ड से नवाजा गया| गत वित्तीय वर्ष का एफिशिएंसी शील्ड एन.एफ रेलवे के कटिहार डिवीज़न को दिया गया|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button