भूमि पूजा के साथ नगांव मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू
नगांव
नगांव मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शनिवार को भूमि पूजन के साथ शुरू हो गया| नगांव मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि पूजन बरहमपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत मोह्खुली में किया गया|
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में पूर्वोत्तर भारत के लिए एक नरम स्थान है जिस वजह से यहाँ के लिए कई विकासशील परियोजनाएं शुरू की जा रही है, खास तौर से स्वास्थ्य के क्षेत्र में| यह मेडिकल कॉलेज इसी पहल का हिस्सा है|
नड्डा ने कहा कि नगांव मेडिकल कॉलेज के निर्माण से असम के ख़ास तौर से मध्य असम के लोगों की चिकित्सा संबंधी जरूरतें पूरी होंगी| उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज की परियोजना के लिए 189 करोड़ रुपयों का अनुमोदन दिया गया है|
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राजेन गोहाई, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा, आबकारी मंत्री परिमल शुक्लवैद्य और स्थानीय विधायक तथा पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महंत ने भी इस मौके पर लोगों को संबोधित किया|
नगांव मेडिकल कॉलेज राज्य का नौवां मेडिकल कॉलेज होगा जिसमें हर साल 100 विद्यार्थी दाखिला ले पाएंगे और इस अस्पताल में 500 बिस्तर होंगे| फरवरी, 2016 में ही तत्कालीन मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने इस मेडिकल कॉलेज की नींव रखी थी| लेकिन पूर्व की सरकार इसका निर्माण कार्य शुरू करने में विफल रही|