नगा बागी नेता एसएस खापलांग का म्यांमार में निधन
गुवाहाटी
पूर्वोत्तर के नगा उग्रवादी संगठन एनएससीएन(खापलांग) की नींव रखने वाले नगा बागी नेता एसएस खापलांग का म्यांमार के तागा में निधन हो गया है| शुक्रवार शाम साढ़े 6 बजे उनका निधन हुआ| वे 78 वर्ष के थे| वे लंबे समय से बीमार थे|
खापलांग नगा सोशलिस्ट काउंसिल और नगालिम के संस्थापकों में से एक थे| नगा उग्रवाद के समापन के लिए एनएनसी के साथ हुए शिलांग समझौते से असंतुष्ट होकर उन्होंने 1980 में इसाक और मुइवा के साथ मिलकर एनएससीएन का गठन किया था और नगा उग्रवाद को जिंदा रखा| बाद में इसाक और मुइवा के साथ गहरे मतभेद होने के बाद उन्होंने एनएससीएन (खापलांग) की नींव रखी| इस तरह एनएससीएन में दो फाड़ हो गए|
इसाक और मुइवा गुट ने भी अपना अलग संगठन बना लिया| लंबे समय तक इन दोनों गुटों के बीच खूनी संघर्ष चलता रहा| खापलांग के निधन से म्यांमार में छिपे उग्रवादी समूहों को झटका लगा है, क्योंकि सभी उग्रवादी समूहों को एकजुट करने में उनकी बड़ी भूमिका थी|