मणिपुर में बोले PM, बीजेपी सत्ता में आई तो कभी नहीं होगी आर्थिक नाकेबंदी
इम्फाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मणिपुर के इंफाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर राज्य में बीजेपी की सत्ता आई तो कभी भी आर्थिक नाकेबंदी नहीं होगी। मोदी ने कहा, मैं आपका विश्वास दिलाना चाहता हूं कि अगर बीजेपी की सरकार आई तो मणिपुर में कभी भी आर्थिक नाकेबंदी नहीं होगी।
मोदी यही नहीं रूके और कहा कि कांग्रेस ने राजनीति के लिए यहां लोगों को एक-दूसरे से लड़ाने का काम किया। कांग्रेस पर निशाना साधाते हुए मोदी ने कहा कि मणिपुर में कांग्रेस ने जो काम 15 साल सत्ता में रहते हुए भी नहीं किए उसे बीजेपी सत्ता में आने के बाद 15 महीनें में पूरा करेगी। मोदी ने कहा कि मणिपुर को कांग्रेस ने राजनीतिक खेल का मैदान बना दिया है। पीएम ने मणिपुर बंद का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार जानबूझ कर और पैसे देकर बंद कराती है।
नागा समझौते की बात करते हुए पीएम ने कहा, ‘नागा समझौते पर डेढ़ साल पहले बात बन गई थी। तब क्या कांग्रेस वाले सो रहे थे। और अब यह सभी झूठ फैला रहे हैं। इस समझौते में मणिपुर के खिलाफ एक भी बात नहीं है।’
नोटबंदी का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘जिन्हों ने देश को लूटा है, मैं कहना चाहता हूं कि उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। हर नागरिक के अधिकार की सुरक्षा की जाएगी।’