मणिपुर: लैंडस्लाईड में 5 बच्चों समेत 9 की मौत
इंफाल
पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में बुधवार को घटी लैंडस्लाईड की घटना में 8 बच्चे समेत 9 मारे गए.
खबरों के अनुसार जमीन धंसने की 2 अलग-अलग घटनाओं में 8 बच्चों समेत 9 लोग जिंदा दफन हो गए. ज़मीन धंसने की यह घटना राज्य की तामेंगलांग जिले के न्यू सलेम इलाके में घटी. इस घटना में एक ही परिवार के बच्चों सदस्यों की मौत हो गई. बारिश की वजह से इलाके के कई मकान पूरी तरह से धराशायी हो गए हैं.
बता दें कि तामेंगलांग जिले के पास ही हुई एक अन्य घटना में 2 लोगों के साथ एक महिला और उसके बच्चे के जिंदा दफन हो जाने की खबर भी सामने आई है.
जिला प्रशासन की ओर राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है. सभी लोगों को वहां से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है.
प्रशासन के द्वारा फिलहाल शवों को मलबे से बाहर निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही सामान्य स्थिति की बहाली के भी पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.
पूर्वोत्तर राज्यों में हो रही भारी बारिश ने जहां बाढ़ के हालात पैदा कर दिए हैं वहीं ज़मीन धंसने की घटनाएं भे घट रही हैं. ज़मीन धंसने की सब से अधिक घटनाएं अरुणाचल प्रदेश में घट रही हैं. पिछले एक महींने में यहाँ 100 से अधिक ज़मीन धंसने की घटनाएं हो चुकी हैं. ऐसी ही के घटना मने ITBP के 5 जवान भी अपनी जान गंवा चुके हैं.