NORTHEAST

मंगलदै अतिरिक्त उपायुक्त के सरकारी घर से लाखों की लूट  

मंगलदै

मंगलदै जिला मुख्यालय स्थित मजिस्ट्रेट कॉलोनी भी सुरक्षित नहीं है| यहाँ अतिरिक्त उपायुक्त के घर में ही लाखों की लूट हो गई| जिले के सबसे सुरक्षित उच्च अधिकारियों का निवास स्थान मजिस्ट्रेट कॉलोनी भी अब चोर-डकैतों के टारगेट में है|

अतिरिक्त उपायुक्त कल्पना डेका स्थानीय मजिस्ट्रेट कॉलोनी में सरकारी मकान में रहती है| माघ बिहू के अवसर पर वह गुवाहाटी स्थित अपने घर गई थी| चोरों ने इसी बीच मौके का फायदा उठाकर अतिरिक्त उपायुक्त के घर का टिन खोलकर और सीलिंग काटकर अंदर प्रवेश किया| चोर स्टील की अलमाड़ी तोड़कर कपड़े-गहने, गैस सिलिंडर, इन्वर्टर, बैटरी, हारमोनियम सहित लाखों के सामान लूटकर फरार हो गए|

सोमवार की सुबह घर से आने के बाद कल्पना डेका को इस घटना की सूचना मिली तो फ़ौरन उन्होंने मंगलदै सदर थाना में एक मौखिक शिकायत दर्ज कराई| शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्थानीय दो नंबर वार्ड में स्थित एक घर पर छापा मारकर तीन चोरों, मोफिजुल इस्लाम, मोफिजुल अली उर्फ़ बाबू और मृणाल अली को हिरासत में लिया|

इन चोरों के पास से पुलिस को चार गैस सिलिंडर, एक बैटरी, एक हारमोनियम, एक इन्वर्टर और कई बैंक पासबुक बरामद हुए है| पुलिस चोरों से पूछताछ कर रही है| अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि उनके घर के बगल में होमगार्ड कमांडेंट का निवास है, जहाँ 24 घंटे पहरा रहता है| उन्हें बोला भी गया था, इसके बावजूद चोरी होना गंभीर बात है|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button