गुवाहाटी
पीएम मोदी अब से थोड़ी देर बाद ‘एडवांटेज असम ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2018’ का उद्घाटन करेंगे। असम में यह अपनी तरह का पहला वैश्विक निवेशक सम्मेलन है जिस का मुख्य लक्ष्य असम के भूरणनीतिक अवसरों और राज्य सरकार के नीतिगत सुधारों से विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिस्पर्धा को निवेशकों के बीच बनाएं रखना है.
मीडिया को जानकारी देते हुए असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने बताया कि करीब 4,500 प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है जिस में 16 देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं.
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोब्गे पहले ही आ चुके हैं. मुकेश अंबानी और रतन टाटा जैसे उद्योगपति भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे.
यह पूरा कार्यक्रम का आयोजन असम सरकार और केंद्र सरकार के फिक्की के तत्वाधान में किया गया है. दक्षिण एशियाई राष्ट्रों (आसियान) के लिए राज्य को भारत का एक्सप्रेसवे बनाना कार्यक्रम का उद्देश्य है.