लघु चाय उत्पादकों को मिलेगा भूमि पट्टा – मुख्यमंत्री
गुवाहाटी
लघु चाय उत्पादकों की भूमि पट्टा की लंबित मांग को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री सोनोवाल ने प्रथम चरण में 78,286 उत्पादकों को भूमि पट्टा देने की घोषणा की है| सोमवार को अखिल असम लघु चाय उत्पादक संघ के साथ हुई बैठक में उन्होंने यह घोषणा की|
मुख्यमंत्री ने संगठन से जुड़े चाय उत्पादकों से कहा कि उनकी सरकार लघु चाय उद्योग को मरने नहीं देगी क्योंकि यह बड़ी संख्या में रोजगार देने के साथ खासकर ऊपरी असम में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल दे रहा है|
उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भारतीय चाय खराब गुणवत्ता के कारण कठिन दौर से गुजर रही है| उन्होंने चाय उद्यमियों को चाय की गुणवत्ता पर ध्यान देने का आग्रह किया| उन्होंने संघ से गुणवत्ता नियंत्रण के लिए एक प्रकोष्ठ का गठन करने और लघु चाय उद्यमियों द्वारा बेचे जा रहे चाय की जांच करने को कहा|
मुख्यमंत्री ने बताया कि लघु चाय उद्यमियों के लिए जोरहाट में एक केंद्र की स्थापना के लिए एक करोड़ रूपए पहले ही आवंटित किए जा चुके हैं और जल्द ही असम कृषि विश्वविद्यालय में अलग से एक केंद्र खोला जाएगा|