NORTHEAST

कोकराझाड़ – हथियारों समेत एनडीएफबी(एस) का कैडर गिरफ्तार

कोकराझाड़

कोकराझाड़ के पातगाँव पुलिस थाने के अंतर्गत ढोलापाड़ा नंबर 9 इलाके से सुरक्षा बलों ने एनडीएफबी(एस) का एक प्रशिक्षित कैडर गिरफ्तार किया है| इलाके में एनडीएफबी(एस) उग्रवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने पर शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने अभियान चलाकर इस कैडर को गिरफ्तार किया|

कैडर की पहचान 22 वर्षीय देरहसाद बसुमतारी के तौर पर की गई है| उसके पास से एक कारखाना निर्मित पिस्तौल, एक मैगजीन, 7.65mm पिस्तौल की तीन राउंड जीवित गोलियां और एक मोबाइल फोन बरामद की गई है|

सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार शख्स एनडीएफबी(एस) का स्थानीय रूप से प्रशिक्षित कैडर है और संगठन का महत्वपूर्ण सदस्य है| कुछ दिन पहले मारे गए जानीमून बसुमतारी उर्फ गलोर का यह घनिष्ठ साथी भी था| साथ ही धन उगाही समेत विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल था|

गिरफ्तार कैडर देरहसाद बसुमतारी ने सुरक्षा बलों को बताया, “दो महीने पहले मैंने एनडीएफबी(एस) ज्वाइन किया था| जानीमून बसुमतारी उर्फ गलोर मुझे जबरदस्ती अपने साथ ले गया था क्योंकि उस समय हमारे इलाके में वह बिलकुल अकेला था|”

उसने कहा, “मैं बंगलुरु में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करता था और आज सुबह लगभग 7 बजे पुलिस और सेना ने मुझे मेरे गाँव से गिरफ्तार कर लिया| कुछ दिन पहले गलोर की मौत हो गई इसलिए मैं वापस आकर अपने घर में रह रहा था|”

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button