राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने लिया स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा
कोकराझाड़
असम के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने कोकराझाड़ दौरे के अपने दूसरे दिन स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लिया| स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन कोकराझाड़ जिला प्रशासन द्वारा सर्किट हाउस इलाके के विवेकानंद पथ पर किया गया था|
स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लेने वाले लोगों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि जनता के सहयोग से स्वच्छ्ता का यह संदेश देश के कोने-कोने तक पहुंचा है| राज्यपाल ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे सक्रियता से इस अभियान में हिस्सा लें और सार्वजनिक स्थानों, अपने आवासों, गली-मुहल्लों, शहर, गाँव हर जगह स्वच्छता का बीड़ा उठाए ताकि न केवल बीमारियों से छुटकारा मिल सके बल्कि देश को भी स्वच्छ बनाया जा सके|
उन्होंने कोकराझाड़ नगर निगम और शहरवासियों से शहर को स्वच्छ रखने का आह्वान किया| साथ ही इसके जरिए राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर इनाम जीतने की कोशिश करने को कहा| अपने संबोधन में उन्होंने बीटीसी प्रशासन से भी आह्वान किया कि वह इलाके में पर्यटन को बढ़ावा दे ताकि देशी-विदेशी पर्यटक इस ओर आकर्षित हो|
स्वच्छ भारत अभियान में बीटीसी के प्रधान सचिव बिरेन चंद्र फुकन, बीटीएडी के आईजीपी एल.आर विष्णोई, जिला प्रशासन के अधिकारियों और एसबीएम के वालंटियरों समेत आम नागरिकों ने भी हिस्सा लिया|