NORTHEAST

कोकराझाड़ – ABSU के आमरणअनशन का तीसरा दिन

कोकराझाड़

कोकराझाड़ के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल के खेलमैदान में रविवार को तीसरे दिन भी ABSU, NDFB-P और PJACBM का आमरण अनशन जारी रहा| अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे अनशनकारियों ने चिकित्सा सेवा तक लेने से इनकार कर दिया|

बोड़ोलैंड राज्य के राजनीतिक समाधान तथा अन्य मांगों के तहत पिछले 10 मार्च से संगठन के कुल 1111 कार्यकर्ता आमरण अनशन पर बैठे है| इनमें 17 महिलाएं भी है| अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का नेतृत्व ABSU अध्यक्ष प्रमोद बोड़ो, NDFB-P के अध्यक्ष धीरेन बोड़ो और PJACBM के अध्यक्ष राकेश बोड़ो कर रहे है|

राज्य के विभिन्न हिस्सों से हजारों की संख्या में लोग अनशन स्थल पर पहुंचकर अनशनकारियों का हौसला बढ़ा रहे है| आंदोलन के नेताओं का दावा है कि जब तक सरकार का जवाब नहीं मिलता अनशन जारी रहेगा| भारी भीड़ को संबोधित करते हुए ABSU अध्यक्ष प्रमोद बोड़ो ने कहा, “एक तरफ सरकार सशस्त्र संगठनों से वार्ता की मेज पर आने के लिए हिंसा का मार्ग छोड़ने की अपील करती है, वहीँ दूसरी तरफ ABSU के गणतांत्रिक तथा अहिंसक आंदोलन की सुध तक नहीं लेती|”

ABSU नेता ने केंद्र और राज्य सरकार को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि हम किसी तरह की राजनीतिक साजिश के शिकार नहीं बनेंगे| हमें लंबित बोड़ो समस्या का राजनीतिक समाधान चाहिए| ABSU नेता ने आंदोलन का समर्थन करने अनशनस्थल पर पहुंचे लोगों, बुद्धिजीवियों, लेखकों, कलाकारों आदि का धन्यवाद किया| उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में लोगों का अनशनस्थल पर पहुंचकर हमारा समर्थन करने यही साबित करता है कि बोड़ोलैंड मुद्दे का हल होना चाहिए| हमें इससे अपना आंदोलन चलाते जाने की शक्ति मिली है|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button