किरण रिजिजू ने एक विवादास्पद ट्वीट- भारत में हिंदुओं की आबादी कम हो रही है
नई दिल्ली
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने एक विवादास्पद ट्वीट किया है जिस पर बवाल मचने लगा है। रिजिजू ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘‘भारत में हिंदुओं की आबादी कम हो रही है क्योंकि हिंदू कभी लोगों का धर्म परिवर्तन नहीं कराते। लेकिन हमारे आस पास के कुछ अन्य देशों के विपरीत भारत में अल्पसंख्यक फल फूल रहे हैं।’’
बता दें कि रिजिजू ने यह ट्वीट कांग्रेस के उस बयान के विरोध में किया है जिसमें अरुणाचल कांग्रेस कमेटी ने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी और भाजपा अरुणाचल प्रदेश को हिंदू राज्य बनाने की कोशिश कर रही है। रिजीजू कांग्रेस के इन आरोपों के जवाब में कई ट्वीट कर कहा, ‘‘क्यों कांग्रेस इस तरह के गैर जिम्मेदाराना बयान दे रही है? अरुणाचल प्रदेश के लोग एक-दूसरे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से एकजुट होकर रहते हैं। कांग्रेस को ऐसे उकसाने वाले बयान नहीं देने चाहिये। भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है। सभी धार्मिक समूह आजादी से और शांतिपूर्ण तरीके से रहते हैं।’’
उनके इस ट्वीट को लेकर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने कहा है कि रिजिजू देश के मंत्री हैं हिंदुओं के नहीं इसलिए उन्हें ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने रिजिजू का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्होंने जो कहा है वो एक तरह से सही है।