GUWAHATI

खांगो कोनयाक बनेंगे एनएससीएन (के) के नए अध्यक्ष

गुवाहाटी

एनएससीएन (के) के अध्यक्ष एसएस खापलांग की मृत्यु के बाद ऐसी ख़बरें है कि संगठन के उपाध्यक्ष खांगो कोनयाक को नया अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा|

वर्ष 2011 में खांगो कोनयाक को सर्वसम्मति से संगठन का उपाध्यक्ष चुना गया था| रिपोर्ट्स के मुताबिक कोनयाक सबसे पहले 1963 में नगा आर्मी में शामिल हुए थे | बाद में वर्ष 1966 में उन्हें पकिस्तान भेज दिया गया| 1976 में उन्होंने चीन का भी दौरा किया| लेफ्टिनेंट जनरल कोनयाक ने एक वीर सिपाही की तरह नगा आर्मी में अपने कर्त्तव्य का पालन किया| उन्होंने वर्ष 1985 में Council Guard Commander और वर्ष 2004 में General Head Quarters (GHQ) में GSO-II (General Staff Officer) के तौर पर अपनी सेवाएँ दी|

सैन्य सेवाओं के अलावा वर्ष 1989 में उन्हें कोनयाक क्षेत्र का अध्यक्ष भी चुना गया| उन्होंने तुएनसांग-मोन रीजनल यूनियन में बतौर अध्यक्ष भी कार्य निर्वाह किया| हमेशा नगा लोगों के हक़ में खड़े रहने वाले लेफ्टिनेंट जनरल कोनयाक को आखिरकार नागरिक परिषद में केंद्रीय नागरिक सदस्य के तौर पर चुना गया| बाद में उनकी कर्त्तव्यनिष्ठा को देखते हुए उन्हें GPRN में Kilo Kilonser के तौर पर शामिल किया गया|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button