काजीरंगा यूनिवर्सिटी ने बाढ़ पीड़ितों को पहुंचाई राहत सामग्री

जोरहाट
जोरहाट जिला प्रशासन के सहयोग से काजीरंगा यूनिवर्सिटी के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मिलकर हाल ही में बाढ़ पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाई| क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों की दुर्दशा से निपटने की दिशा में काजीरंगा यूनिवर्सिटी ने यह खास कदम उठाया|
असम के कई इलाकों के भयावह बाढ़ की चपेट में आने से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं| ऐसे में इन लोगों को राहत दिलाने के उद्देश्य से काजीरंगा यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज के शिक्षकों और विद्यार्थियों का एक राहत दल लोगों की मदद करने पहुंचा| जिले के विभिन्न गांवों और स्कूलों में खाद्य तथा आवश्यक सामग्रियां पहुंचाई गई|
असम में भयावह बाढ़ की वजह से कई गाँव तबाह हो गए| घरों, फसलों और पशुओं को नुकसान पहुंचा| काजीरंगा यूनिवर्सिटी का यह कदम प्रभावित लोगों को राहत दिलाने का एक छोटा सा प्रयास है| इसके जरिए काजीरंगा यूनिवर्सिटी का यह राहत दल 13 गांवों तक पहुंचा और इस आपदा के समय पीड़ितों की मदद की|