NORTHEASTVIRAL

बाढ़ के चपेट में काज़ीरंगा, गेंडे घूम रहे हैं सड़क पर

गुवाहाटी

दुनिया भर में मशहूर असम  के काजीरंगा नैशनल पार्क में पाए जाने वाले एक सिंग वाले गेंडे इन दिनों जंगल से बाहर सड़कों में घूमते दिखाई दे रहे हैं,  क्योंकि काजीरंगा नैशनल पार्क पूरी तरह बाढ़ के चपेट में है और जानवर सुरक्षित स्थानों की तलाश में पार्क  से बाहर आ रहे हैं.

काजीरंगा नैशनल पार्क में कई फीट पानी भरा हुआ है, जिससे जानवर परेशान हैं और उनके लिए सुरक्षित जगह ढूंढना मुश्किल हो रहा है. बाढ़ की वजह से कम से कम छह हिरनों (हॉग डियर) के मारे जाने की खबर है. हाल ही में सामने आए काजीरंगा नैशनल पार्क के एक विडियो में वहां के जानवरों की बेचैनी को साफ देखा जा सकता है. विडियो में दिख रहा है कि बाढ़ के पानी से घिरे गैंडे घबराकर इधर-उधर भाग रहे हैं. एक और विडियो में एक गेंडे को सड़कों में घुमते देखा जा सकता है.

असम में बाढ़ के हालात और बिगड़ गए है. कुछ और जिले अब प्रलयंकारी बाढ़ की चपेट में हैं| उत्तर लखीमपुर, धेमाजी तथा ऊपरी असम में बाढ़ की स्थिति में कोई सुधार नहीं है. बाढ़ के कारण 23 जिलों की 15 लाख से अधिक आबादी प्रभावित हुई है.

असम में भारी बारिश के चलते ब्रह्मपुत्र और सहायक नदियों में जलस्तर बढ़ गया है, जिससे राज्य के 20 से ज्यादा जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। बाढ़ ने राज्य में काजीरंगा नैशनल पार्क को भी प्रभावित किया है।

राज्य में बाढ़ की वजह से 32 लोग मारे जा चुके हैं। सड़कों, पुलों और दूसरे इन्फ्रास्ट्रक्चर को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा एक लाख हेक्टेयर से ज्यादा कृषि क्षेत्र प्रभावित हुआ है।

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button