डिफू
कार्बी स्वायत्त शासी परिषद के चुनाव के लिए महज कुछ दिन शेष है, ऐसे में मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने सोमवार को वहां चुनाव प्रचार किया| मुख्यमंत्री के अलावा वित्त मंत्री हिमंत विश्व शर्मा, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रंजीत दास ने भी कई चुनावी सभाओं में हिस्सा लिया|
मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने बकलियाघाट और डिफू में चुनावी सभाएं की| अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्बी स्वायत्त परिषद के गठन के बाद से कांग्रेस और एएसडीसी इसकी बागडोर संभालती आई है, लेकिन जिले के विकास क लिए इन्होने कुछ नहीं किया| जिले के विकास के लिए आई पूंजी का गबन कर उन्होंने जनता के साथ अन्याय किया| इस बार अगर बीजेपी परिषद की सत्ता में आई तो कार्बी पहाड़ का रूप बदल देगी और इसे देश के एक बड़े जिले का रूप देगी|
उन्होंने कहा कि विकास के लिए दिल्ली और दिसपुर से आई राशि का कार्बी पहाड़ में सदुपयोग हो इस पर बीजेपी की नजर रहेगी| कार्बी आंगलांग की हर जाति-जनगोष्ठी में शांति, भाईचारा और सुरक्षा के लिए बीजेपी प्रतिबद्ध है| मुख्यमंत्री ने साथ ही कांग्रेस के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की जांच की भी घोषणा की|