बासुगांव
कामतापुर राज्य और कोच राजवंशी जनगोष्ठी के जनजातिकरण की मांग में चिरांग जिले के बासुगाँव में आज आक्रासू के सदस्यों ने रेलवे मार्ग का अवरोध किया| हजारों की संख्या में लोग हाथों में प्ले कार्ड लेकर सुबह 5 बजे से बासुगाँव रेलवे स्टेशन में रेलवे ट्रैक पर बैठ गए|
प्रदर्शनकारियों ने कामतापुर राज्य के पुनर्गठन की मांग में विभिन्न नारे लगाकर माहौल उत्तेजित कर दिया| बासुगाँव रेलवे स्टेशन में रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर रेलवे प्रबंधन ने कई यात्री ट्रेनों की आवाजाही रद्द कर दी|
इस आंदोलन की वजह से असम और बंगाल के बीच रेलवे संपर्क पर जबरदस्त असर पड़ा है| रेलवे यात्रियों को भी आंदोलन की वजह से परेशानियाँ उठानी पड़ी| कामरूप एक्सप्रेस को डालखोला में रोकना पड़ा तो यशवंतपुर-कामाख्या एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, गुवाहाटी-इंदौर स्पेशल समेत कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दी गई|
कामतपुर को अलग राज्य बनाने की मांग समय-समय पर उठाई जाती रही है| कई बार इस मांग के समर्थन में आंदोलन भी हो चुके हैं| मुख्त तौर पर यह मांग कामतापुर पीपुल्स पार्टी की ओर से शुरू की गई थी| लेकिन स्थानीय सियासी दल कूच बिहार और जलपाईगुड़ी समेत पश्चिम बंगाल के कई जिलों और असम के कुछ हिस्सों को मिलाकर अलग राज्य की मांग करते रहे हैं| उनका कहना है कि इस इलाके में राजवंशी लोग रहते हैं, उनकी भाषा भी बंगाली से अलग राजवंशी या कामरूपी है| लिहाजा इसे अलग राज्य बना दिया जाना चाहिए|